#sagar #adultEducation #ullas #CentralUniversity

Sagar Watch News

Sagar Watch News/
समाज में प्रौढ़ साक्षरता और उसके  महत्व पर जन जागरूकता बढ़ाने के मकसद से  डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के शिक्षाशास्त्र विभाग में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

जिसमें विद्यार्थियों को स्वयंसेवक (वालंटियर) के रूप में  जन भारत साक्षरता कार्यक्रम ‘उल्लास’ (ULLAS-Understanding of Lifelong Learning for All in Society) एप पर नामांकन एवं क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण दिया  गया। 

कार्यक्रम की शुरुआत में  विभाग,  जिला समन्वयक,  प्रशांत तिवारी, ने  प्रौढ़ शिक्षा के उद्देश्यों और महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से  इसमें सहभागिता के लिए  उल्लास एप पर पंजीकरण करने को कहा। 

 इसी क्रम में खंड समन्वयक  प्रतिभा तिवारी ने कहा कि नव साक्षरता केवल पढ़ना-लिखना सीखने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह व्यक्तियों को जीवन कौशल सिखाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिक्षाशास्त्र विभाग विभागाध्यक्ष प्रो अनिल कुमार जैन ने  शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ  ग्रामीण समुदायों और समाज के वंचित वर्गों के लिए साक्षरता के महत्व को रेखांकित किया।  साथ ही प्रतिभागियों को बुनियादी पढ़ने-लिखने और गणित के कौशल सिखाने के लिए विशेष कार्यशालाएँ आयोजित करने का आश्वासन भी दिया। 

इस अवसर पर डॉ. रानी दुबे, डॉ. अनूपी समैया, डॉ. रजनीश अग्रहरि, डॉ. नवीन सिंह, डॉ. शिवशंकर, डॉ. अखंड शर्मा, डॉ. रमाकांत, डॉ. प्रवीण टीडी, योगेश सिंह  सहित शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे | कार्यक्रम का संचालन डॉ. सावन कुमारी एवं आभार डॉ. पुष्पिता राजावत ने किया।  


Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours