#sagar #khelmahotsav #sports #minister #kailashVijayvargeeya
Sagar Watch News/ मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का कहना है माता-पिता का आशीर्वाद लेने वाले कभी असफल नहीं होते। यह विचार उन्होंने सागर जिले के नरयावली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विधायक खेल महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किये। खेल महोत्सव में 5000 से अधिक प्रतिभागियों ने सहभागिता कर रहे हैं ।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने उद्बोधन में सभी खिलाड़ियों से कहा कि सभी अपने जीवन में तीन बातें का पालन करेंगे तो कोई भी व्यक्ति पीछे नहीं रहेगा और वह हमेशा उन्नति करता रहेगा। उन्होंने खिलाडियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जीतने पर कभी घमंड मत करना और हारने पर कभी निराश मत होना, संकल्प के साथ कोशिश करते रहोगे तो हमेशा आंगे बढ़ते रहोगे। उन्होंने कहा कि पूरी योग्यता एवं ईमानदारी से खेलने वाला व्यक्ति कभी हारता नहीं है।
इसी प्रकार दूसरी बात कहते हुए कहा कि किसी ने भगवान देखे हैं तो बताएं ? उन्होंने कहा कि मंदिर तो सभी ने देखे होंगे लेकिन भगवान किसी ने नहीं देखे। मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भगवान आप सभी के घरों में हैं सबसे पहले आपकी पालनहार मां भगवान है और आपको आगे बढा़ने वाला पिता आपका भगवान है आप अपने माता-पिता का आशीर्वाद लें तो कोई भी व्यक्ति असफल नहीं हो सकता।
मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी तीसरी बात कहते हुए कहा कि जीवन में कभी नशा नहीं करना क्योंकि बीड़ी, सिगरेट, शराब का नशा तो उतर जाता है किंतु भगत सिंह जैसे महापुरुषों का देश के लिए किया गया नशा कभी नहीं उतरता। इसी प्रकार मेहनत करने का नशा करके और संकल्प लेकर यदि कोई कार्य किया जाए और उसका नशा चढ़ जाए तो व्यक्ति कभी असफल नहीं होता। उन्होंने कहा कि आप सभी खेले और तब तक खेलें जब तक आपका नाम पूरी दुनिया में न हो जाए।
मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं मैं आपको प्रणाम करता हूं उन्होंने कहा कि मैं विगत दिवस जापान गया था जहां के कार्यक्रम में एक विश्वविद्यालय की कुलपति ने सबसे पहले वहां मौजूद विद्यार्थियों को प्रणाम किया और उसके बाद कुलपति को बच्चों ने प्रणाम किया उन्होंने कहा कि कुलपति से जब मैंने पूछा तो उन्होंने कहा कि आज बच्चों के कारण ही पूरा जापान आगे बढ़ रहा है और बच्चे उगते हुए सूरज होते हैं और उगते हुए सूरज को हमेशा प्रणाम करना चाहिए।
खेल महोत्सव के आयोजक एवं नरयावली विधायक ने कहा कि जन प्रतिनिधियों का कार्य सभी वर्गों के हितार्थ के लिए होता है इसलिए हम प्रत्येक वर्ष खेल महोत्सव करते हैं और बच्चों का सर्वांगींण विकास करने में इसमें मदद मिलती है।
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में 19 प्रकार के खेल खेले जाएंगे जिसमें 4000 से ज्यादा बच्चे अपनी सहभागिता करेंगे। उन्होंने कहा कि नरयावली मकरोनिया में नया सागर बस रहा है सागर की सबसे बड़ी नगर पालिका है यहां का विकास भी आवश्यक है।
उन्होंने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से कहा कि यहां एक भव्य स्टेडियम बनाया जाए एवं 700 सीटर ऑडिटोरियम की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार मकरोनिया के लिए पेयजल की अलग से व्यवस्था भी अत्यंत आवश्यक है।
नरयावली विधायक ने बताया कि प्रतियोगिता तीन दिन चलेगी जिसमें अलग-अलग विधाओं के खेल खेले जाएंगे। विधायक श्री लारिया ने कहा कि खेल महोत्सव का समापन 7 दिसंबर को मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह के हाथों होगा।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours