#nagarnigam #sagar #monitoring #GarbageCollection

Sagar Watch News

नगर निगम इन दिनों शहर कि साफ़-सफाए पर ध्यान केन्द्रित कर रहा है। इस सिलसिले में निगम प्रशासन नए-नए तरीके अपना रहा है । अब शहर साफ़-सुथरा बनाये रखने और गंदगी फैलाने वालों पर पैनी नजर रखने के लिए निगम विशेष निगरानी दस्ते बना रहा है। 

ये दस्ते दिनभर तीन पारियों में काम करेंगे । पहले पारी में चाय-नाश्ते की दुकाने निशाने पर रहेंगी जबकि दूसरी पारी में बाज़ार की  दुकानों पर नजर रखी जायेगी  और तीसरी पारी में  बाज़ार बंद होने के बाद शहर में साफ़-सफाई बनाये रहने  पर ध्यान लगायेंगे 

प्रयास तो अच्छा तो है इससे जहां एक ओर खुले में कचरा फ़ैलाने वालों को जुर्माने से दण्डित भी किया जा सकता है। लेकिन इस कवायद में अगर निगम प्रशासन शहर में  बेहतर कचरा निष्पादन और प्रबंधन करने वाले नागरिकों और दुकानदारों को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित करने की  पहल  भी करे तो इससे शहर में और लोग भी कचरा को सही जगह डालने और संग्रहण के लिए जागरूक हो सकते हैं 

Sagar Watch News/ सागर की स्वच्छता व्यवस्था को शतप्रतिशत प्रभावी बनाने और शहर को कचरा  मुक्त  शहर (Garbage Free City) बनाने के उद्देश्य से नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड राजकुमार खत्री का एक और नवाचार सामने  आया।

शहर का प्रत्येक कोना साफ-स्वच्छ और सुंदर बने इसके लिए निगमायुक्त ने स्वच्छता सजगता दलों का गठन किया है। स्वच्छता सजगता दल के सदस्य शहर की तीन शिफ्ट में विशेष एकाग्रता  के साथ निगरानी सहित स्वच्छता में लापरवाही बरतने वालों पर चालानी कार्यवाही करेंगे। 

निगमायुक्त  ने कहा की स्वच्छता सजगता दल के अलग-अलग सदस्य सुबह 6 बजे से 10 बजे तक, 10 बजे से शाम 6 बजे तक और शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक शहर में सक्रीय रहकर स्वच्छता व्यवस्था को प्रभावी बनाने का कार्य करेंगे। 

उन्होंने कहा की सुबह 6-10 बजे के समय शहर की सभी चाय-नास्ता दुकानों के साथ ही सब्जी-फल बाजार आदि अन्य स्थल जहाँ कचरा उत्पादन की संभावना हो वहाँ स्वच्छता सजगता दल सक्रीय रहकर स्वच्छता सुनिश्चित करेंगे। 

10 बजे से शाम 6 बजे तक मार्केट क्षेत्र दुकानों आदि की निगरानी करते हुये सजगता दल कार्य करेगा और शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक दुकानों के बंद होने वाले समय पर भी बाजार क्षेत्र में स्वच्छता सजगता दल सक्रीय रहकर स्वच्छता सुनिश्चित करेंगे। 

शहर में किसी भी दुकानदार या व्यक्ति द्वारा सड़क पर, नाली में, सार्वजनिक स्थल या शहर में कहीं भी खुले में सूखा-गीला या अन्य किसी भी प्रकार का कचरा डाले जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। 

उन्होंने आईसीसीसी में स्थापित स्वच्छता नियंत्रण कक्ष (Control Room)  सहित दीनदयाल चौक से चैतन्य हॉस्पिटल मार्ग और संजय ड्राइव सड़क, ट्रैफिक पार्क के आस-पास स्वछता कार्यों का निरीक्षण किया और कहा की रोड किनारे से मलवा आदि (C & D Waste) हटवायें और  सड़क विभाजक (Divider) के पास जमा धूल को साफ करायें। शहर के नालों की सफाई हेतु एक अलग समर्पित  दल  बनायें और सतत सफाई सुनिश्चित करें। 

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours