#eChallan #ITMS #traffic #sagar #collector #NumberPlate

Sagar watch News

यह सही है कि शहर के यातायात को नियमित करने में 
चतुर यातायात प्रबंधन तंत्र अहम् भूमिका निभा रहा है। जो वाहन चालक इस तंत्र की नजर में नियमों का उल्लंघन करते चिन्हित किये गए हैं और उनके ई-चालानों का भुगतान बकाया है अब उनकी मुश्किलें बढ़ने वालीं हैं। पर चतुर यातायात तंत्र की क्षमताओं पर कई सवाल भी उठ रहे हैं। 

लोगों का कहना है की बिना नंबर प्लेट, आधे-अधूरे नंबर वाली और आड़े-टेढ़े अंदाज़ में नंबर लिखे नंबरों वालीं प्लेटों  के वाहनों पर कोई कार्रवाई करने में इस तंत्र कि चतुराई नहीं चल पा रही है। वे बेख़ौफ़ यातायात के नियमों का उल्लंघन कर दौड़ते रहते हैं। तेज कानफोडू आवाज वाले साइलेंसर  वाले वाहन भी पकड़ में नहीं आ रहे हैं। इनको पकड़ने में  यातायात का यह  चतुर तंत्र फिसड्डी साबित हो रहा है । क्या वाहन पर सही नंबर प्लेट लगाने वाले ही हरदम ई-चालान भरते रहेंगे?  

Sagar Watch News/ यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पांच या पांच से अधिक ई-चालान जिन वाहनों पर जनरेट किये गये हैं उन वाहनों की जब्ती की कार्यवाही करें। उक्त निर्देश कलेक्टर संदीप जी. आर. ने दिये हैं। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के चतुर यातायात प्रबंधन तंत्र  (Intelligent Traffic Management System) द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सतत निगरानी  (Monitoring) की जा रही है। 

शहर में दो-पहिया वाहनों पर बिना हेलमेट,तीन सवारी और रेड लाईट का उल्लंघन जैसे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चतुर यातायात प्रबंधन तंत्र  (ITMS- Intelligent Traffic Management System) के अंतर्गत चौराहों पर लगे अत्याधुनिक आरएलवीडी कैमरों, ऐएनपीआर कैमरों की मदद से ई-चालान की कार्यवाही की गई है। 

इन  ई-चालान (E-Challan) की सूचना संबंधित वाहन मालिकों के पास सन्देश, ऑनलाइन माध्यम से दी गई और दूरभाष  के जरिये  भी चालान जमा करने हेतु सूचित किया गया। लेकिन  वाहन चालकों द्वारा चालान न भरने के साथ ही बार-बार यातायात नियमों का उल्लंघन किया गया है,जिसके कारण एक वाहन पर कई ई-चालान (E-Challan) लंबित पड़े हैं।

Sagar watch News

435 वाहन मालिकों के 5 चालान सहित इससे अधिक चालान वाले 997 वाहन मालिकों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश कलेक्टर एवं सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अध्यक्ष संदीप जी. आर. ने पुलिस विभाग को दिये। ई-चालान (E-Challan) जारी  होने के तत्काल सूचना मिलने से 15 दिन के अंदर चालान की जुर्माना राशि ऑनलाइन (Online) या यातायात थाने के माध्यम से जमा की जाती है। 

ऐसे सभी वाहन जिन पर ई-चालान (E-Challan) का भुगतान बाकी है उनके प्रकरण (Virtual-Court) के माध्यम से माननीय न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किये गये हैं। कलेक्टर ने ऐसे  सभी लापरवाह वाहन चालकों द्वारा ई-चालान(E-Challan) का भुगतान न करने पर वाहनों की जब्ती के साथ ही सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। निर्देशानुसार 5 और 5 से अधिक चालान वाले कुल 997 वाहन मालिकों पर वाहन जब्ती के साथ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। 

आपके वाहन की जब्ती  कार्यवाही न हो इसके लिए नागरिक अपने वाहनों पर ई-चालान की जानकारी वेबसाइट एवं व्हीकोर्ट  पर ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर भुगतान कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए वाहन मालिक थाना यातायात कटरा बाजार या सिविल लाईन स्थित कार्यालय में उपस्थित होकर अपने प्रकरण का निराकरण करायें अन्यथा की स्थिति में वाहन जब्ती की कार्यवाही की जायेगी।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours