#disable #friendly #sagar #jansuwai #collector #AdhaarCard
दिव्यांगों की समस्याओं को हल करने के प्रति जिला कलेक्टर ज्यादा रूचि दिखा रहे हैं। उन्होंने सभी विभागों और सार्वजनिक स्थानों को दिव्यांग मित्र बनाने के लिए कहा है। साथ ही दिव्यांगों कि समस्याओं को तय समय में हल करने के भी निर्देश दिए हैं। इससे यह उम्मीद जगती हैं की दिव्यांगों को अपनी समस्या के निराकरण के लिए बार-बार कलेक्ट्रेट के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
लेकिंन दिव्यांगों के प्रति संवेदनशील कलेक्टर महोदय इस और भी ध्यान दें कि दिव्यांगों को कलेक्ट्रेट आना ही न पड़े वो जहां रहते हैं उसी तहसील, विकासखंड या गाँव में उनकी समस्याएँ हल हो जाएँ। जाहिर इसके लिए उन्हें कुछ ऐसा करना होगा ताकि उनके जैसी संवेदनशीलता उनके अधीनस्थों में भी जग जाए।
Sagar Watch News/ कलेक्टर संदीप जी.आर. दिव्यांगों के प्रति संवेदनशील कार्यशैली अपनाने की ओर रुझान दिखाते लग रहे हैं। शासकीय कार्यालय, अन्य सार्वजनिक स्थानों को दिव्यांग मित्र (Disable Friendly) बनाने के लिए कहा है।
अब जनसुनवाई स्थल , यानी कलेक्ट्रेट में भी दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। जनसुनवाई स्थल पर किसी दिव्यांग के पहुंचने पर उन्हें सुलभ स्थान पर चलित कुर्सी (Wheelchair) उपलब्ध है साथ ही सहायक के साथ उन्हें एक पृथक कक्ष तक ले जाया जाता है।
कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर जनसुनवाई में आने वाले दिव्यांगों के लिए एक अलग कक्ष बनाया गया है, जहां वो स्वयं पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुनते हैं तथा संबंधित अधिकारी/ विभाग को तत्काल उस पर कार्यवाही करने के निर्देश देते हैं।
इसके साथ ही वे इन प्रकरणों तथा अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को समय सीमा के रूप में चिन्हित भी करते हैं, जिससे कि संबंधित का प्रकरण समय सीमा के अंदर शीघ्र हल किया जा सके। मंगलवार को भी करीब 11 विभिन्न दिव्यांग व्यक्ति जनसुनवाई स्थल पहुंचे।
अब जनसुनवाई स्थल पर भी बनेंगे आधार कार्ड
कलेक्टर के निर्देश पर अब जनसुनवाई स्थल पर भी आधार कार्ड बन सकेंगे। अगले मंगलवार से यह सुविधा शुरू की जा रही है। कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने बताया कि प्रायः जनसुनवाई स्थल पर आधार से संबंधित शिकायतों को लेकर कई व्यक्ति आते हैं, जिनकी समस्या हल करने के लिए मौके पर ही अब टीम मौजूद रहेगी जो समस्या हल करने के साथ-साथ नए आधार बनाने का भी कार्य करेगी।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours