#sagar #MPFOundationDayProgram #collector #jansamparkDeptt
वैसे तो मप्र के स्थापना दिवस पर प्रदेश भर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों अधिकारी और मंत्रीगण शामिल हो रहे हैं। प्रदेश सरकार ये कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
लेकिन इस कार्यक्रम की सूचना को लेकर जनसंपर्क विभाग ने नया ही कारनामा कर दिया है। इस कार्यक्रम को लेकर उसके द्वारा जारी सूचना को पढ़कर ऐसा लग सकता है कि वे कम से कम किसी लोकतान्त्रिक देश में तो नहीं रह रहे हैं। सागर जिले में मप्र के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम अगर जनसम्पर्क विभाग की भाषा में कहें तो "सागर कलेक्टर के आदेश से यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।"
शासकीय सूचना को पढ़कर पाठक गण ऐसा भी समझ सकते हैं कि कलेक्टर के आदेश से आयोजित हो रहे कार्यक्रम में जो भी होगा वह सब उनके आदेश के तहत ही होगा। मतलब कार्यक्रम में कौन-कौन शामिल होगा, कौन गाना गाएगा, कौन तबला बजायेगा, कौन मंच पर बैठेगा सब कुछ आदेश के तहत ही होगा।
उनके आदेश पर ही... (आमंत्रण पर नहीं ?) मध्य प्रदेश स्थापना दिवस की अवसर पर महाकवि पद्माकर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बुंदेलखंड की मशहूर गीतकार कविता शर्मा अपनी प्रस्तुति देंगीं । मानने को तो यह भी माना जा सकता है कि इसी आदेश के तहत ही कार्यक्रम में मंत्री और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
हालाँकि यह सामान्यतः सभी जानते हैं कि यह पूरा कार्यक्रम मप्र सरकार के निर्देशों के तहत आयोजित किये जा रहे हैं। जिनका हर जिले स्तर पर आयोजन का कामकाज जिला कलेक्टरों की निगरानी में हो रहा होगा लेकिन जनसम्पर्क विभाग की भाषा में सब कुछ महज कलेक्टर के आदेश से होना बताया जा रहा है। यह भाषा किसी लोकतान्त्रिक देश की सरकारों की बोली के अनुरूप नहीं लग रही है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours