#sagar #penalty #centralbankofindia #litteringwaste #nagarnigam

Sagar Watch News

Sagar Watch News/
खुले में कचरा फैलाने पर जुर्माना भरने वालों की कतार में अभी  तक आम नागरिकों के अलावा दुकानदार और व्यापारी ही नजर आ रहे थे लेकिन अब इसमें एक राष्ट्रीयकृत बैंक भी शामिल हो गया है। 

इतना ही नहीं इस मामले में क्षेत्र की सफाई हेतु जिम्मेदार सड़क किनारे लगे कचरे के ढेरो को समय पर ना उठवाने के लिए जिम्मेदार कंपनी,जोन प्रभारी और वार्ड के दरोगा पर भी जुर्माना लगाया गया है

सोमवार की सुबह नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री ने साइकिल पर कटरा बाजार और नमक मंडी क्षेत्र का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने कचरा गाड़ी द्वारा समय पर कचरे का द्वार से द्वार संग्रह न करने की स्थति देख सेंट्रल बैंक कटरा पर ₹5000, रेमकी कंपनी पर ₹5000, जोन प्रभारी पर 2000 हजार और वार्ड दरोगा पर ₹1000 की चालानी कार्रवाई कराई ।

अधिकृत जानकारी के मुताबिक भ्रमण के दौरान निगमायुक्त ने आम नागरिकों से भी संवाद किया जहां एक महिला द्वारा बताया गया कि कचरा कलेक्शन गाड़ी समय पर नहीं पहुचने के कारण मजबूरी में कचरे को खुले में फेकना पड़ता है। उक्त महिला के कहे अनुसार निगमायुक्त ने कचरागाड़ी के निर्धारित समय की जानकारी ली और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में अनियमितता पाये जाने पर उन्होंने रेमकी कंपनी के अधिकारी को फटकार लगाते हुए उसका चालान कराया
 

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours