#sagar #bhajanSandhya #BhupendraSingh #mahayuti
बुंदेलखंड के कद्दावर नेता भूपेंद्र सिंह द्वारा अपने पुत्र के जन्मदिन के मौके पर आयोजित की जा रही एक भजन संध्या इन दिनों खासी चर्चा में बनी हुयी है। वजह आयोजन के बड़े पैमाने पर आयोजित किये जाने और "शहर भर को" न्योता दिए जाना नहीं बल्कि बुंदेलखंड के ही एक और कद्दावर नेता के करकमलों से उसका शुभारम्भ होना बताया जा रहा है।
भजन संध्या का मकसद तो घोषित तौर पर नयी पीढ़ी को धर्म और संस्कृति से जोड़ना है लेकिन सियासत के धुरंधर इस आयोजन के गहरे राजनैतिक मायने निकलने और प्रचारित करने में लगे नजर आ रहे हैं। उनका यह मानना हैं इस आयोजन के साये में बुंदेलखंड में भी एक महाराष्ट्र जैसी "महायुति" आकार लेती नजर आ रही है। जिसे प्रदेश में भाजपा के मौजूदा सियासी माहौल के मद्दे नजर हाशिये पर पहुंचते नायकों को मुख्यधारा में लौटाने की कवायद बताया जा रहा है।
Sagar Watch News/ रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण में भव्य भजन संध्या का आयोजन पूर्व गृहमंत्री व वरिष्ठ विधायक भूपेंद्र सिंह के निर्देशन में किया जा रहा है। आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए महापौर संगीता तिवारी और पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह की उपस्थिति में विशेष बैठक आयोजित हुई। बैठक में 12 प्रभारियों और 100 कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इसे धार्मिक और प्रेरणादायक आयोजन बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से सेवा और समर्पण का अनुभव होता है, जो जीवन में संस्कारों और संस्कृति को स्थापित करने में सहायक हैं। आयोजन का उद्देश्य नई पीढ़ी को धर्म और संस्कृति से जोड़ना है।
29 नवंबर को आरती से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। पहले चरण में राजस्थान के भजन गायक विजय राजपूत और सुनील शर्मा प्रस्तुति देंगे। दूसरे चरण में "हर हर शंभू" जैसी शिव भक्ति भजनों से प्रसिद्ध अभिलिप्सा पांडा अपनी प्रस्तुति देंगी। आयोजन स्थल को भव्य सजावट और आतिशबाजी से सजाया गया है।
बैठक में हुए दायित्व विभाजन में मुख्य संयोजक पूर्व सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विभिन्न दायित्वों के प्रभारी महेश साहू, अनुराग प्यासी, पार्षद श्रीमती अनीता रामू ठेकेदार, श्याम जी दुबे, नवीन भट्ट, सुरेश हसरेजा, अजय तिवारी देवलचौरी, संतोष रोहित, राजीव सोनी, संतोष दुबे, पार्षद राजकुमार पटैल, राजकुमार सिंह मुढ़िया ढाना को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
दायित्व प्रभारियों के साथ सहयोगी टीम के रूप में स्वयंसेवकों को नामित किया गया। बैठक में पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह से आत्मीय रूप से जुड़े सभी समर्पित कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours