Sagar Watch News/ मध्यप्रदेश शासन के द्वारा संपदा-2 के अंतर्गत रजिस्ट्री किए जाने की प्रक्रिया चालू की है जिसमें सागर जिले में संपदा-2 के अंतर्गत सर्वाधिक रजिस्ट्री की गई हैं। कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने संपदा-2 से प्रदेश में सर्वाधिक रजिस्ट्री होने पर जिला पंजीयन कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों को बधाई दी है।
वरिष्ठ जिला पंजीयक अधिकारी निधि जैन ने बताया कि सागर के लोग संपदा-2 को लेकर उत्साह व जागरूकता दिखा रहे हैं। उन्होंने बताया कि भोपाल मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार संपदा-2 में सागर में सर्वाधिक 24 से अधिक दस्तावेजों का पंजीयन हुआ है।
उन्होंने बताया कि प्रॉपर्टी से जुड़े कारोबार में पारदर्शिता और लोगों की सुविधा के लिए यह संपदा-2 पोर्टल चालू किया गया है जिसमें लोग घर बैठे प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कर रहे हैं। 6 दिन में सागर जिले में 24 सौदे संपदा-2 के तहत किए गए। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्री लेने के लिए कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ते और न ही दस्तावेजों के लिए इंतजार करना पड़ता है ईमेल के जरिए उन्हें रजिस्ट्री प्राप्त हो जाती है।
जिन लोगों ने प्रॉपर्टी के सौदे किए हैं उन्होंने विभाग के अधिकारियों को बताया कि इसमें फर्द की गुंजाइश नहीं दिख रही है इसलिए उन्होंने संपदा-2 के तहत रजिस्ट्री करने का निर्णय लिया है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours