#artNCulture #MaharRegiment #funFare #diwali

Sagar Watch news

Sagar Watch News/ 
दीपावली पर्व पर महार रेजिमेंट सेंटर सागर में सेना के लिए एक दिवसीय फन मेला का आयोजन किया गया। मेला में फिजिकल फिटनेस से जुड़े खेलो को भी रखा गया। मेला में अग्निवीर जवानों ने उत्साह के आनन्द लिया। मेला में  स्टेज पर बुंदेलखंड के वाद्य यंत्र दुलदुल घोड़ी, रमतुला आदि बाजों प्रदर्शन किया गया।

सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर आई एस भल्ला,विशिष्ट सेवा मेडल ने आयोजन में उत्साहवर्धन किया । महार रेजिमेंट के ग्राउंड में आयोजित इस मनोरंजन मेला में करीब 55 विभिन्न तरह के स्टॉल लगाए गए थे। इनमें खाने पीने के सामानों के साथ घरेलू उपयोग की वस्तुएं और अन्य सामग्री उपलब्ध कराई गई थी। 


Sagar Watch news

मेला में फिजिकल फिटनेस से जुड़े खेलो को भी रखा गया। मेला में अग्निवीर जवानों ने उत्साह से भाग लिया। मेला में  स्टेज पर बुंदेलखंड के वाद्य यंत्र दुलदुल घोड़ी , रमतुला आदि बाजों प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही बुंदेली नृत्य नौरता आदि की प्रस्तुत किया गया। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला आदि को लगाया गया। 

महार रेजिमेंट सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर आई एस भल्ला,विशिष्ट सेवा मेडल ने मेला का अवलोकन किया और जानकारी ली। उन्होंने सैन्य परिवारों से मुलाकात की और सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। मेला में बेहतर प्रदर्शन करने वालों के लिए पुरस्कार भी वितरित किए गए। मेला में अग्निवीर जवान, सैन्य अधिकारी और परिवारजनों ने हिस्सा लिया।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours