#IndustrialMeet #CM #MP #SunilBansal #GitanjaliGroup

Sagar Watch News

Sagar watch News/
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर रीज़नल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में आए उद्योगपतियों और निवेशकों से प्रदेश में निवेश तथा औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार के संबंध में सबसे अलग-अलग  चर्चा की। 

बीना में युवाओं के लिए बनेंगे अवसर 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव को भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी ए.एन. श्रीराम ने बताया कि बीना तेल शोधक कारखाने के विस्तारीकरण के साथ यहाँ युवाओं के कौशल विकास के लिए कौशल विकास संस्थान (Skill Development Institute)  की योजना है। 

हटा में प्राकृतिक गैस उत्पादन अपार संभावनाएं  

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन के कार्यकारी संचालक  एस. के. दास ने बातचीत के क्रम में बताया कि हटा में प्राकृतिक गैस उत्पादन वर्ष 2026-2027 तक प्रारंभ होगा, जिससे सरकार को राजस्व प्राप्ति के साथ ही स्थानीय स्तर पर रोज़गार की संभावनाएँ भी सृजित होंगी।


खाद्य प्रस्करण इकाईयां बढेंगी

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने खाद्य प्र-संस्करण इकाइयों की स्थापना एवं उससे सृजित होने वाले रोज़गार के संबंध में स्वस्ति एग्रो साइंस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर डॉ. अनिल तिवारी, बारमाल्ट के एमडी श्री प्रमिल जिंदल से चर्चा की।

 
नवीनकरण ऊर्जा में है निवेश के मप्र में बेहतर अवसर 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव से प्रदेश में ऊर्जा और नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के लिए सनकाइंड ग्रुप के चेयरमेन एवं एमडी हनीश गुप्ता, इंसोलेशन ग्रीन एनर्जी के चेयरमैन  मनीष गुप्ता, एल्पेक्स सोलर लिमिटेड के सीईओ आदित्य सहगल ने भी रुचि अभिव्यक्त की।

आईटी और सेमीकंडक्टर क्षेत्र

मुख्यमंत्री डॉ. यादव से प्रदेश में आईटी, सेमीकंडक्टर क्षेत्र में अपार संभावनाओं को देखते हुए एसेड्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी रौनक़ चौधरी एवं डाटा सेंट्रिक्स के एमडी श्री नवजोत सिंह सन्धू ने चर्चा की। अवनी एपेरल के एम.डी. अज्ञात गुप्ता, पैसिफ़िक मेटास्टील के जे.पी. अग्रवाल ने मानव संसाधन एवं खनन के संबंध में चर्चा की। वन-टू-वन चर्चा में युवाओं के कौशल विकास संबंधी गतिविधियों के संचालन की संभावनाओं के मद्देनज़र डिक्की मध्यप्रदेश के अध्यक्ष डॉ. अनिल सिरवैया से भी बातचीत हुई।

पर्यटन उद्योग 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने तथा एविएशन क्षेत्र की योजना के बारे में ईज़ माय ट्रिप के सीईओ श्री मनोज सोनी एवं फ्लाई ओला के प्रतिनिधि श्री एस राम से भी वन-टू-वन चर्चा की।

सौर ऊर्जा 

 मुख्यमंत्री डॉ. यादव को प्रदेश में सौर ऊर्जा संयंत्र तथा जबलपुर, इंदौर एवं ग्वालियर में अस्पताल निर्माण योजना से बंसल ग्रुप के प्रमोटर  सुनील बंसल ने रूबरू कराया।

अधोसंरचना विकास

मुख्यमंत्री डॉ. यादव से वन-टू-वन चर्चा के क्रम में प्रदेश में अधोसंरचना विकास क्षेत्र में दारा इंजीनियरिंग एण्ड इंफ्रास्ट्रक्चर के चेयरमैन डॉ. पापू राम विष्णोई, सिग्मा इंजीनियरिंग के एमडी श्री हसन सरदार खान, स्वर्ण भारत स्टील प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर श्री अनिल सिंह दाँगी ने चर्चा की।

उर्वरक के क्षेत्र में

इसके अलावा प्रदेश में रसायन एवं उर्वरक के क्षेत्र में निवेश एवं इसके विस्तार की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्य भारत एग्रो के एमडी पंकज ओस्वाल,सेठिया ग्रुप के डायरेक्टर मनोज जैन से भी विचार विमर्श किया। अलिंज ग्रुप के चेयरमैन एवं एमडी इंद्रजीत पुर्थी ने पोर्टेबल पेट्रोल पम्प एवं टेक्सटाइल्स के क्षेत्र में उज्जवल भविष्य को रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव को अपनी योजना से अवगत कराया
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours