Articles by "MP | industry |"
MP | industry | लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Sagar Watch News

Sagar watch News/
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर रीज़नल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में आए उद्योगपतियों और निवेशकों से प्रदेश में निवेश तथा औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार के संबंध में सबसे अलग-अलग  चर्चा की। 

बीना में युवाओं के लिए बनेंगे अवसर 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव को भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी ए.एन. श्रीराम ने बताया कि बीना तेल शोधक कारखाने के विस्तारीकरण के साथ यहाँ युवाओं के कौशल विकास के लिए कौशल विकास संस्थान (Skill Development Institute)  की योजना है। 

हटा में प्राकृतिक गैस उत्पादन अपार संभावनाएं  

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन के कार्यकारी संचालक  एस. के. दास ने बातचीत के क्रम में बताया कि हटा में प्राकृतिक गैस उत्पादन वर्ष 2026-2027 तक प्रारंभ होगा, जिससे सरकार को राजस्व प्राप्ति के साथ ही स्थानीय स्तर पर रोज़गार की संभावनाएँ भी सृजित होंगी।


खाद्य प्रस्करण इकाईयां बढेंगी

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने खाद्य प्र-संस्करण इकाइयों की स्थापना एवं उससे सृजित होने वाले रोज़गार के संबंध में स्वस्ति एग्रो साइंस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर डॉ. अनिल तिवारी, बारमाल्ट के एमडी श्री प्रमिल जिंदल से चर्चा की।

 
नवीनकरण ऊर्जा में है निवेश के मप्र में बेहतर अवसर 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव से प्रदेश में ऊर्जा और नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के लिए सनकाइंड ग्रुप के चेयरमेन एवं एमडी हनीश गुप्ता, इंसोलेशन ग्रीन एनर्जी के चेयरमैन  मनीष गुप्ता, एल्पेक्स सोलर लिमिटेड के सीईओ आदित्य सहगल ने भी रुचि अभिव्यक्त की।

आईटी और सेमीकंडक्टर क्षेत्र

मुख्यमंत्री डॉ. यादव से प्रदेश में आईटी, सेमीकंडक्टर क्षेत्र में अपार संभावनाओं को देखते हुए एसेड्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी रौनक़ चौधरी एवं डाटा सेंट्रिक्स के एमडी श्री नवजोत सिंह सन्धू ने चर्चा की। अवनी एपेरल के एम.डी. अज्ञात गुप्ता, पैसिफ़िक मेटास्टील के जे.पी. अग्रवाल ने मानव संसाधन एवं खनन के संबंध में चर्चा की। वन-टू-वन चर्चा में युवाओं के कौशल विकास संबंधी गतिविधियों के संचालन की संभावनाओं के मद्देनज़र डिक्की मध्यप्रदेश के अध्यक्ष डॉ. अनिल सिरवैया से भी बातचीत हुई।

पर्यटन उद्योग 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने तथा एविएशन क्षेत्र की योजना के बारे में ईज़ माय ट्रिप के सीईओ श्री मनोज सोनी एवं फ्लाई ओला के प्रतिनिधि श्री एस राम से भी वन-टू-वन चर्चा की।

सौर ऊर्जा 

 मुख्यमंत्री डॉ. यादव को प्रदेश में सौर ऊर्जा संयंत्र तथा जबलपुर, इंदौर एवं ग्वालियर में अस्पताल निर्माण योजना से बंसल ग्रुप के प्रमोटर  सुनील बंसल ने रूबरू कराया।

अधोसंरचना विकास

मुख्यमंत्री डॉ. यादव से वन-टू-वन चर्चा के क्रम में प्रदेश में अधोसंरचना विकास क्षेत्र में दारा इंजीनियरिंग एण्ड इंफ्रास्ट्रक्चर के चेयरमैन डॉ. पापू राम विष्णोई, सिग्मा इंजीनियरिंग के एमडी श्री हसन सरदार खान, स्वर्ण भारत स्टील प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर श्री अनिल सिंह दाँगी ने चर्चा की।

उर्वरक के क्षेत्र में

इसके अलावा प्रदेश में रसायन एवं उर्वरक के क्षेत्र में निवेश एवं इसके विस्तार की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्य भारत एग्रो के एमडी पंकज ओस्वाल,सेठिया ग्रुप के डायरेक्टर मनोज जैन से भी विचार विमर्श किया। अलिंज ग्रुप के चेयरमैन एवं एमडी इंद्रजीत पुर्थी ने पोर्टेबल पेट्रोल पम्प एवं टेक्सटाइल्स के क्षेत्र में उज्जवल भविष्य को रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव को अपनी योजना से अवगत कराया
Sagar Watch News

Sagar Watch News/
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि बुंदेलखण्ड, पंजाब और हरियाणा को विकास में पीछे छोड़ेगा। प्रदेश को फ्यूचर रेडी स्टेट के रूप में विकसित किया जा रहा है। आगामी 27 सितंबर को सागर में आयोजित होने वाली रीजनल इंडस्ट्रियल कांक्लेव के बारे में बताते हुए कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। 

जिलों और संभागों का होगा पुनर्गठन  

कॉन्क्लेव में देश-विदेश के उद्योगपति शामिल होंगे और बेहतर रोजगार के अवसरों साथ-साथ क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी सहयोगी बनेंगे। विकास का कारवां अब बुंदेलखण्ड और मध्यप्रदेश की धरती से होकर गुजरेगा। मध्यप्रदेश में नए जिलों और संभागों के गठन के लिए प्रशासनिक पुर्नगठन आयोग सुझाव प्राप्त कर प्रतिवेदन देगा। 

शुरू होगा ऐरण उत्सव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में 22 हजार से अधिक थानों की सीमा बदलने का कार्य किया गया। आमजन की सुविधा के लिए बीना सहित अन्य नए जिले और संभाग बनाने की दिशा में कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ऐरण उत्सव शुरू करने की भी घोषणा की। उन्होंने इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए कहा जिसके आधार पर जल्द ही यहां उत्सव शुरू किया जाएगा। 

बीना में खुलेगी पॉलिटेक्निक कॉलेज

उन्होंने कहा कि बीना नदी परियोजना के अंतर्गत शेष बचे 129 गांवों को भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने बीना में आईटीआई खोलने , बीना अस्पताल को 30 करोड़ रूपए की मदद से 100 बिस्तर अस्पताल बनाने, खिमलासा को तहसील बनाने, ग्राम पंचायत मंडी बामोरा को नगर परिषद बनाने, नगर विकास के लिए नगर पालिका को 5 करोड़ रुपए की सहायता देने, बीना में पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने की भी घोषणा की। 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सोमवार को सागर जिले के बीना में लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत सितंबर माह की मासिक आर्थिक सहायता राशि एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत पैंशन राशि का अंतरण के कार्यक्रम में शामिल हुए। 

महिलाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूरे प्रदेश की 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों को सितंबर माह की किस्त के रूप में 1574 करोड़ रुपए का हस्तांतरण किया जिसमें सागर जिले की 4 लाख 29 हजार 34 लाडली बहिनों के खाते में राशि पहुंची। 

इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा हेतु केंद्रीय एवं राज्य की 6 तरह की पेंशन योजनाओं के माह अगस्त (पेड-इन सितंबर 2024) में प्रदेश के कुल 55 लाख 40 हजार 194 पेंशन हितग्राहियों को 332.4 करोड़ रूपए की राशि अंतरित की गई। जिसमें सागर जिले के 2 लाख से अधिक पेंशन हितग्राहीयों को 12.08 करोड़ रु. का अंतरण किया गया। 

 उन्होंने कहा कि सीमा पर जवान और खेत पर किसान का सम्मान करने का कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत किसान सम्मान निधि के रूप में 6 हजार रुपए की राशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि आमजन किसी बहकावे में ना आएं। लाड़ली बहना योजना कभी बंद नहीं होगी, बल्कि भविष्य में इसकी राशि 5000 रुपए तक बढ़ाई जाएगी। 

उन्होंने कहा कि बेटियों को आप ख़ूब पढ़ाओ- लिखाओ और आगे बढ़ाओ , बाकी का कार्य मध्य प्रदेश की सरकार करेगी। डॉ यादव ने कहा कि जब गुड़गांव अच्छा कार्य कर सकता है तब मध्य प्रदेश क्यों नहीं? इसीलिए मध्य प्रदेश में जल्द ही एयर कार्गाे निर्माण का कार्य किया जाएगा। 

 मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि बीना वालों के लिए ज्ञापन देने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि मध्य प्रदेश की सरकार आपके ज्ञापन से ज्यादा यहां का विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी बीना में 50 हजार करोड़ रुपए की लागत से बीना रिफाइनरी में निवेश का कार्य कर रही है वहीं मध्य प्रदेश सरकार भी क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। 

उन्होंने कहा कि रेल नेटवर्क की संभावनाओं के लिए मध्य प्रदेश सरकार सर्वे का कार्य कर रही है और सर्वे के उपरांत केंद्र शासन के माध्यम से रेल लाइन से वंचित क्षेत्रों में भी रेल लाइन डालने का कार्य भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार जमीन से जुड़ी, गरीबों की हितैषी, सबके सुख-दुख में साथ देने वाली सरकार है। 

हर गरीब का अच्छा एवं निःशुल्क इलाज हो सके इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख रुपए तक का इलाज दिया जा रहा है। वहीं एयर एंबुलेंस भी मध्य प्रदेश में चालू की गई है, जिससे गंभीर मरीजों को तत्काल एयर लिफ्ट कर किया जा सके। 

इसी प्रकार गरीब व्यक्ति के परिवार से यदि कोई व्यक्ति अस्पताल में अपने प्राण त्याग देता है तो उसके शव को निःशुल्क घर तक छोड़ने का कार्य भी मध्य प्रदेश की सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी गाय माता में 33 करोड़ देवताओं का वास होता है, उनकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। 

इसलिए हम पूरे प्रदेश में अच्छी गौशालाओं को प्रारंभ कर करें हैं। इसी क्रम में उन्होंने आज बीना में गौशाला खोलने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार पशुपालकों को अनुदान देने का कार्य भी करेगी ,दूध अमृत के समान होता है इसलिए हमें दूध का उत्पादन बढ़ाना होगा और गौ माता की रक्षा करना होगी।