Education | art and culture |

Sagar Watch News

Sagar Watch News/
विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा दिनेश कुमार मिश्रा को संगीत विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई l 
दिनेश ने अपना शोध कार्य डॉ प्रकाश कड़ोतिया, प्राचार्य लता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय, इंदौर के निर्देशन में शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उज्जैन के कला संकाय से " पंडित रामाश्रय झा द्वारा रचित प्रमुख बंदिशों में सौंदर्य तत्व एवं रस की विवेचना का विश्लेषणात्मक अध्ययन " विषय पर पूर्ण किया है l 
वर्तमान में डॉ दिनेश कुमार मिश्रा गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर (छग) के फार्मेसी विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं l उनकी इस उपलब्धि पर श्री विनय मिश्रा, डॉ आदित्य दुबे, एवं उनके परिजनों नें हार्दिक शुभकामनायें प्रदान की हैं l
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours