kuposhan | malnutrition | madhya pradesh |

Sagar Watch News

News In Shorts/ 16 September 2024

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि कुपोषण के विरुद्ध युद्ध में मध्यप्रदेश मिशन मोड पर सक्रिय है। मुख्यमंत्री बाल आरोग्य संवर्धन कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के फलस्वरूप मध्यप्रदेश में कुपोषण के आंकड़ों में बड़ी गिरावट आई है। 

कुल कुपोषण के स्तर में गिरावट वाले राज्यों में मध्यप्रदेश दूसरे स्थान पर है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश में कम वजन वाले बच्चों के आंकड़ों में 45 फीसदी, दुबलापन के आंकड़ों में 45.9 फीसदी, गंभीर दुबलापन में 48.7 फीसदी एवं ठिगनापन में 28.7 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए मिशन मोड में कार्य कर रही है और यह उपलब्धि कुपोषण के विरुद्ध प्रदेश की जीत का शंखनाद है।


मप्र में स्वच्छता ही सेवा अभियान" पखवाडा शुरू 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर पूरे देश के साथ मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाले "स्वच्छता ही सेवा अभियान" पखवाड़े को सफल बनाने का आहवान किया है। उन्होंने कहा कि "संस्कार स्वच्छता और स्वभाव स्वच्छता" के सिद्धांत पर अमल करते हुए स्वच्छता अभियान को जन-आंदोलन बनाना है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले "स्वच्छता ही सेवा अभियान" पखवाड़े को स्वच्छता पर्व के रूप में मनाने और स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्रीगण, जन-प्रतिनिधियों और आम नागरिकों से बढ़- चढ़कर हिस्सा लेकर जन-भागीदारी से अभियान को सफल बनाने की अपील की है।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours