National | Nutrition | Mission | Rangeen Roti|
Sagar Watch News/ बाल विकास के राष्ट्रीय पोषण माह को जिले की सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो में पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस आयोजन के तहत जिले वासियों से अपने बच्चों, माताओं, गर्भवती शिशुओं की माताओं को दैनिक भोजन में श्री अन्न के रूप में मोटे अनाज, हरी पत्तेदार सब्जियों को शामिल करते हुये पौष्टिक तत्वों से युक्त रंगीन रोटी से सजी तिरंगा थाली का उपयोग करने की अपील की गयी है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश त्रिपाठी के मुताबिक पोषण माह का शुभारंभ एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं पर्यावरण संरक्षण के साथ महापौर , बीना विधायक सहित जिले के विभिन्न निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया।
आंगनवाडी में एनीमिया नियंत्रण, वजन वृध्दि निगरानी, 06 माह के बाद उपरी आहार तथा पोषण स्तर बढ़ाने के लिये लाभार्थियों तक प्रभावशाली ढंग से संपूर्ण पोषक तत्वों को स्थानीय पोषण उपज के माध्यम से प्रदाय किया जा रहा है।
अभियान के प्रथम सप्ताह में स्तनपान की महत्वता पर जागरूकता आयोजनों की श्रृंखला के साथ-साथ स्थानीय खाद्य पदार्थाे की व्यंजन प्रदर्शनी व् सामूहिक सहभागिता को प्रेरित करने के लिये पोषण मटका में श्री अन्न के रूप में मोटे अनाज दाल, फल, सब्जियों का दान किया।
पोषण माह के दूसरे सप्ताह में शारीरिक वृध्दि मापन निगरानी अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं गृह भेंट के माध्यम से बच्चों का वजन, उंचाई, लंबाई लेते हुए उनके पोषण स्तर का वर्गीकरण सतत रूप से किया जा रहा है।
इसी प्रकार तीसरे सप्ताह की गतिविधियों में शिक्षा चौपाल एवं खेल-खेल में शिक्षा देनेे के अभिनव प्रयास आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सामूहिक सहभागिता से किये जा रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours