News In Shorts | Sagar | Jal Jeevan Mission |
News In Short / 18 September 2024
नाकारा ठेकेदार होंगे काली सूची में दर्ज
----------
जिले में बारिश का आंकड़ा हुआ औसत के पार
कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत सागर जिले में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने काम नहीं कर रहे तथा मैदान पर भी अनुपस्थित रहने वाले ठेकेदारों को तत्काल बर्खास्त कर उनके नाम काली सूची में डालने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि जल जीवन अभियान के अंतर्गत अब तक जोड़े गए घरेलू नल जोड़े जाने की जांच कर लें जिससे कि एक भी घर, नल जोड़े जाने से ना छूटने पाए। उन्होंने कहा है कि नल का जोड़ घर के अंदर उपलब्ध कराएं जिससे एक ओर सुलभ रूप से पानी उपलब्ध हो सकेगा वहीं दूसरी ओर पानी की बर्बादी भी नहीं होगी।
भाजपा संगठन पर्व के अंतर्गत खुरई नगर में चल रहे सदस्यता अभियान में पूर्व खुरई विधायक ने खुरई नगरपालिका के 32 पार्षदों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सभी पार्षदों को समय सीमा में वार्डों में ऑनलाइन सदस्य बनाने दिए गए लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कहा गया।
सम्मान
खुरई में आयोजित संभागीय बास्केटवॅाल प्रतिस्पर्धा में इम्मानुएल स्कूल की कक्षा 11 वी वाणिज्य की छात्रा राघवी खरे को विजेता टीम के कप्तान के रूप में लोक शिक्षण संचानालय भोपाल के सहायक संचालक द्वारा विजेता ट्राफी प्रदान की गई।
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आज से
भूतेश्वर सेवक मंडल एवं महिला मंडल द्वारा पितरो की स्मृति में संत रविदास वार्ड में स्थित भूतेश्वर मंदिर में 19 सितंबर 2024 से 1 अक्टूबर 2024 तक दोपहर 2:00 बजे से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवं गरुड़ पुराण का भव्य आयोजन किया जा रहा है एवं 2 अक्टूबर 2024 को हवन एवं प्रसाद वितरण होगा।
सागर जिले में इस वर्षा सीजन में अभी तक 1275.2 मि.मी. औसत बारिश दर्ज की गई है। जिले में स्थापित वर्षामापी केन्द्रों के रिकार्ड के अनुसार एक जून से आज तक बीना केन्द्र पर सर्वाधिक 1753.2 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। अधीक्षक, भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में स्थापित विभिन्न वर्षामापी केन्द्रों में एक जून से आज तक
- सागर केन्द्र में 1491.6 मि.मी.,
- जैसीनगर में 1001 मि.मी.,
- राहतगढ़ में 1057 मि.मी.,
- बीना में 1753.2 मि.मी.,
- खुरई में 1528.9 मि.मी,
- मालथौन में 1379.1 मि.मी.,
- बण्डा में 1047.5 मि.मी,
- शाहगढ में 1091.9 मि.मी,
- गढ़ाकोटा में 1117 मि.मी,
- रहली में 1211.4 मि.मी,
- देवरी में 1391.7 मि.मी. तथा
- केसली में 1232 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours