MPPSC | Education | Sagar |
Sagar Watch News/ म.प्र. लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आगामी राज्य सेवा प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने वाले संभाग / प्रदेश के अनुसूचति जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों हेतु परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र सागर में निःशुल्क परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा हैं।
ऐसे उम्मीदवारों जो म.प्र. राज्य की अनुसूचित जाति / अनुसूचति जनजाति का वर्ग का सदस्य हो, जिनके परिवार की वार्षिक आय 6.00 लाख से अधिक न हो, आवेदक ने स्नातक परीक्षा न्यूनतम 55 प्रतिशत या अधिक अकों के साथ उत्तीर्ण की हो,न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम 35 वर्ष हो आवेदन जमा कर सकते हैं।
प्रशिक्षण पूर्णकालिक हैं। अतः प्रशिक्षणार्थी किसी महाविद्यालय / पाठ्यक्रम में नियमित अध्ययनरत नही होना चाहिए । प्रवेश के समय टी. सी जमा करना अनिवार्य होगा, प्रशिक्षण का माध्यम हिन्दी होगा, अवधि 12 माह होगी, प्रशिक्षण अवधि में शिष्यवृत्ति देय होगी।
प्रशिक्षण प्रारम्भ की सम्भावित तिथि 1 अक्टूबर 2024 है तथा आवेदन जमा करने की अतिम तिथि 25 सितम्बर 2024 है।
उपरोक्तानुसार पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र स्थायी निवासी प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज फोटो तथा अन्य आवश्यक शैक्षणिक अभिलेखों की छायाप्रतियों के साथ 25 सितम्बर 2024 तक व्यक्तिगत रूप से या डाक द्वारा परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण सागर में सम्पर्क कर सकते है।
अधिक जानकारी के लिए मो. न. 9407541795 (प्राचार्य) पर सम्पर्क कर सकते है। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours