Week | Sanskrit | Sagar |
Sagar Watch News/ पं.रविशंकर शुक्ल शासकीय कन्या विद्यालय में 16 अगस्त से 22 अगस्त तक संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। संस्कृत सप्ताह के प्रथम दिवस पर विद्यालय की छात्राओं ने संस्कृत के प्रचार प्रसार हेतु रैली निकाली ।
रैली के दौरान छात्राओं ने ‘‘जयतु संस्कृतम्, पठतु संस्कृतम्’’ ‘‘जयतु भारतम्, जयतु संस्कृतम्’’ ‘‘सरला भाषा मधुरा भाषा संस्कृत भाषा संस्कृत भाषा’’के नारे लगाये, साथ ही ध्येय मंत्र संस्कृत गीत गाकर नगर वासियों को संस्कृत के पठन-पाठन के लिये जागरूक किया।
इस मौके पर प्राचार्य डॉ. महेन्द्र प्रताप तिवारी ने विद्यालय परिवार को संस्कृत सप्ताह की शुभकामनायें दीं और कहा कि संस्कृत समस्त भाषाओं की जननी है, सनातन संस्कृति का आधार है, भारत की अखण्डता की पहचान है और हमारे अमूल्य ज्ञान की पूंजी इसी में निहित है।
संस्कृत सप्ताह के दौरान शिक्षकों द्वारा निबंध लेखन श्लोक पाठ संस्कृत गीत, रंगोली में सूक्ति लेखन आदि प्रतियोगिताओं तथा वेद पाठ जैसे विविध गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।
कार्यक्रम का आयोजन संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष सरोज जैन के द्वारा किया विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने रैली में उपस्थित रहकर उसे भव्यता प्रदान की।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours