collector | SDM | Patwari |

Sagar Watch news

Sagar watch News/
 जिले में राजस्व महाअभियान ऐसे चल रहा है जैसे पटरी से उतरा गया है। अभियान की समीक्षा बैठक में इस बात का अहसास होते ही कलेटर का गुस्सा फूट पड़ा और तीन एसडीम और चार पटवारियों उसका शिकार हो गए 

समीक्षा बैठक से राजस्व महाभियान कि पोलपट्टी खुल गयी है  बताया गया है कि अभियान के प्रभावशील होने के बावजूद राजस्व अधिकारीयों की ढीले काम काज से नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन जैसे राजस्व के काम पिछड़ गए   

 कलेक्टर  संदीप जी.आर. ने समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की प्रगति न लाने पर सत्य से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इसी प्रकार आज उन्होंने समीक्षा करते हुए चार पटवारियों को निलंबित करने के आदेश दिए जबकि तीन एसडीएम को कारण बताओं नोटिस जारी किए । 

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय समेत सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार मौजूद थे। कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने राजस्व महाअभियान भाग 2 की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की सभी एसडीएम, तहसीलदार प्रतिदिन पटवारियों की बैठक लेकर उनसे प्रगति की जानकारी प्राप्त करें और जो प्रगति न लाएं उनको तत्काल निलंबन करने की कार्रवाई करें। 

उन्होंने आज चार पटवारी जिनकी प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई उनको तत्काल प्रभाव से निलंबन करने की निर्देश दिए । कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने कहा कि इसी प्रकार तीन एसडीएम के द्वारा राजस्व महा अभियान के अंतर्गत संतुष्ट जनक प्रगति न लाने पर कारण बताओं नोटिस जारी किए जाएं। कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने ई केवाईसी की प्रगति संतोषजनक न आने पर दो दर्जन से अधिक पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। 

उन्होंने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन का शत प्रतिशत निराकरण ना होने पर आप्रसन्नता व्यक्त की एवं कहा की इन सभी राजस्व अधिकारियों की सूची प्रस्तुत करें , जिससे उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। 

 कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने बताया कि तीन एसडीएम को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं उनमें बंडा, बीना, देवरी शामिल हैं। किसी प्रकार जिन चार पटवारी को निलंबित किया गया है उनमें श्री अभय शुक्ला, श्री नीलेश मिश्रा, श्री देशराज अहिरवार एवं श्री विजय कुमार पाठक शामिल है।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours