| Jai Gange Aarti | New Tradition | Sagar | Sagar Lake |
Sagar Watch News/ शहर में स्थानीय प्रशासन और नागरिकों की सहभागिता से नगर की ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील तट- चकराघाट पर स्थित प्राचीन मंदिरों के पास जय मां गंगे के नारों के साथ गंगा आरती की शुरुआत हुई।
बड़े शहरों की भांति पहली बार सागर में सोमवार को चकरा घाट पर श्री बैकुंठ धाम मंदिर परिसर में शंख, झालर और,बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी में आरती संपन्न हुई ।
आरती का शुभारंभ 11 पंडितों द्वारा बड़ी आरती से किया गया । आरती के साथ-साथ मंदिरों के शंख झूला और डमरूदल, अखाड़े ,दलदल घोडी,बरेदी नृत्य दल की आवाज से पूरा क्षेत्र गुंजायमान होता रहा ।
इस मौके पर मंदिरों पर की गई रंग बिरंगी रोशनी से पूरा क्षेत्र जगमग नजर आया। इस नई शुरुआत का स्वागत कर रही हों और नागरिकों में भी खुशी का माहौल देखा गया क्योंकि उन्होंने पहली बार अपनी ऐतिहासिक धरोहर और आस्था के केंद्र को सुरक्षित रखने के लिए शुरू की गई इस पहल से नागरिकों को इस क्षेत्र के इतिहास के बारे में जानने की लालसा भी जाग्रत होती दिख रही है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours