Workshop | Sagar |
Sagar Watch News/ गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में नगर की संस्था कृष्णविजय कलायतन संगीत अकादमी द्वारा पांच दिवसीय शास्त्रीय गायन की कार्यशाला "अर्पण" का निशुल्क आयोजन किया जा रहा है जो दिनांक 24 जुलाई से आरंभ होगी । पंजीयन फॉर्म अकादमी के कार्यालय शारदा कालोनी पंडापुरा वार्ड संजय ड्राइव जा सकते है। कार्यशाला राग, ताल एवं पारंपरिक बंदिशों के विषय पर केंद्रित रहेगी।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours