BJP, ELECTION, Assembly,
Sagar watch। नामदेव समाज की बैठक बरियाघाट वार्ड में हुई बैठक में सागर विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए श्री जैन ने कहा कि सभ्य मानव समाज के निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण नामदेव समाज का योगदान है। जिन्होंने मानव को वस्त्र पहनना सिखाया है।
उन्होंने नामदेव समाज की ऐतिहासिक भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कह कि जन- जन से सीधा संपर्क रखने वाली नामदेव समाज प्रारंभिक काल से ही राष्ट्र, धर्म और समाज के लिए समर्पित है। समाज ने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
नामदेव समाज को राजनैतिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान देने की वकालत करते हुए उन्सहोंने कहा कि समाज ने लोगों को एक सभ्यता के साथ रहना सिखाया है यह समाज भारतीय सभ्यता और संस्कृति के साथ-साथ चलने वाला समाज है यह भारतीय संस्कृति में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखने वाली समाज है।
इसी सिलसिले में श्री जैन ने वृंदावन वार्ड की श्री राम नगर कालोनी में जनसंपर्क किया। व् लक्ष्मीपुरा वार्ड में सेन समाज की बैठक में भी हिस्सा लिया। बैठक में सेन समाज के लोगों ने विधायक जैन के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के लिए उनका सम्मान किया
इस अवसर पर विधायक जैन ने कहा कि सेन समाज समाज का योगदान देश व प्रदेश में बहुमूल्य है देश की प्रगति व तरक्की में सेन समाज का ही उतना ही योगदान है जितना की अन्य समाजों का है हमारा लक्ष्मीपुरा वार्ड विकास की दिशा में एक नंबर पर हो इसलिए इसके लिए हमें साथ मिलकर काम करना होगा वैवाहिक संबंध तय करवाने से लेकर निमंत्रण देने तक का काम सेन समाज ही करता रहा है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours