Assembly, Election, 2023, Counting
Sagar Watch/ विधानसभा चुनाव के तहत सागर जिले की आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में ईव्हीएम पर डाले गये मतों की गणना 112 टेबिलों पर की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक जिले के प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में डाले गये मतों की गणना के लिए 14-14 टेबिलों का उपयोग किया जायेगा।
3 दिसंबर को होने वाली मतगणना में जिले की 8 विधानसभा क्षेत्र की जो चक्रवार गणना होगी, उसमें
- रहली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना 22 चक्र में,
- बंडा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की 21 चक्र में ,
- खुरई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की 19 चक्र में,
- बीना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की 17 चक्र में,
- सुरखी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की 20 चक्र में,
- देवरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की 19 चक्र में,
- नरयावली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की 20 चक्र में एवं
- सागर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की 18 चक्र में ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना होगी।
उल्लेखनीय है कि सोलहवीं विधानसभा के चुनाव के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र
- बीना में 232,
- खुरई में 253,
- बंडा में 291,
- देवरी में 255,
- रहली में 300 ,
- सुरखी में 271,
- सागर में 248 और
- नरयावली में 268 यानी कुल 2118 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये थे।
उन्होंने बताया कि ईवीएम मशीन की मतगणना के पूर्व डाक मतपत्रों की गिनती होगी। दीपक आर्य ने बताया कि मतगणना कक्ष में एक- एक गणना पर्यवेक्षक, सहायक पर्यवेक्षक, माइक्रो आब्जर्वर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना कक्ष में मीडिया कर्मियों के लिए प्रवेश द्वार पर एक पीली पट्टी लगाई गई है।
पीली पट्टी के अंदर प्रवेश निषेध रहेगा। पीली पट्टी से ही उनको मतगणना देखने की अनुमति होगी। सभी मीडिया कर्मियों के लिए मीडिया कक्ष स्थापित किया जा रहा है, जिसमें उनका प्रत्येक चक्र की जानकारी जिला जनसंपर्क कार्यालय के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours