Assembly, Election, CM
SAGAR WATCH/ सागर विधानसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा की तैयारी को लेकर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मंडल पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं समेत पार्षद दल की बैठक शनिवार देर शाम बुलाई। बैठक में तैयारी को लेकर चर्चा करते हुए उन्होंने सभी के लिए जिम्मेदारियां सौंपी। उन्होंने कहा कि आगामी 7 नवंबर को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी का आगमन सागर में हो रहा है।
इस दौरान मुख्यमंत्री जी रोड शो के माध्यम से भाजपा की विजय के लिए जन आशीर्वाद मांगेंगे। रोड शो का प्रभावी असर होता है। हम लोगों ने देखा है कि जितना अच्छा रोड शो होगा उतना ही अच्छा पार्टी के प्रति चुनाव में अनुकूल वातावरण बनेगा।
यह बात भाजपा के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह ने कार्यक्रम की तैयारियों के संदर्भ में आयोजित सागर नगर निगम के भाजपा पार्षद दल की बैठक को संबोधित करते हुए कही।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours