NPK, DAP, SSP, Fertilizer

Sagar Watch

Sagar Watch/
 जिले में रबी फसलों का कार्य प्रगति पर है, जिसके चलते बेसल डोज (Basal Dose) के रूप में कृषकों को डीएपी (DAP-Di-Ammonium Phosphate) एनपीके (NPK-Nitrogen-Phosphate-Potassium) एवं एसएसपी (SSP-Single Super Phosphate) उर्वरक की आवश्यकता होती है। रबी फसलों के लिए कृषक डीएपी उर्वरक का अधिक उपयोग करते है।

उप संचालक किसान कल्याण कृषि विकास ने बताया कि किसान रबी फसलों के लिए बेसल डोज के रूप में एनपीके उर्वरक जैसे- 12.32.16 एवं 20.20.0.13 आदि डीएपी के स्थान पर एक अच्छा विकल्प है। 

एनपीके (NPK) का उपयोग करने से फसलों में एक साथ तीन तत्वों नत्रजन (Nitrogen), फास्फोरस (Phosphorous) एवं पोटाश (Potassium) की पूर्ति सुनिश्चित करता है जबकि डीएपी(DAP) उर्वरक से मात्र दो तत्वों नत्रजन, फास्फोरस की ही पूर्ति होती है। इस प्रकार डीएपी के स्थान पर एनपीके का उपयोग कृषको के लिए लाभकारी है। 

इसके अतिरिक्त कृषक भाईयों से अपील है कि, मृदा परीक्षण के आधार पर जारी मृदा स्वास्थ्य कार्ड में की गई अनुशंसा के अनुरूप ही उर्वरकों का संतुलित उपयोग करें तथा खेती में लागत कम कर के खेती को लाभ का धंधा बनाये।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours