Publication of Voter Lists

Sagar watch

Sagar Watch:
निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 अंतर्गत 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रवार मतदाताओं में रहली में सर्वाधिक नए मतदाता जुड़े हैं तो यही विधानसभा है जहाँ मतदाताओं की संख्या अन्य विस क्षेत्रों से अधिक है

जिले में बढे ६५ हजार मतदाता 

निर्वाचन नामावली के अंतिम प्रकाशन के बाद आज पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक आर्य ने देते हुए बताया कि गत 2 अगस्त तक जिले में 17 लाख ,25 हजार ,932 मतदाता थे जो लगभग 65 हजार बढक़र अब 17 लाख ,82 हजार,861 हो चुके हैं

सागर जिले की सबसे बुजुर्ग मतदाता 

उन्होने बताया कि इनमें 18 से 19 वर्ष के नए मतदाताओं की संख्या भी 65 हजार,142 है श्री आर्य ने बताया कि जिले में 100 वर्ष से अधिक के 193 वोटर हैं जिनमें सर्वाधिक आयु की मतदाता बंडा विधानसभा क्षेत्र की झागरी ग्राम निवासी 104 वर्षीय महारानी पटैल हैं।

वहीं जिले में 80 वर्ष से अधिक के 24 हजार 11 मतदाता हैं ऐसे ही जिले में 11 हजार 704 दिव्यांग मतदाता हैं श्री आर्य ने बताया कि अगस्त में हुई मतदाता सूची की गणना के बाद अब जिले में महिला वोटरों की संख्या बढ़ी है 

जिले के जनगणना के अनुसार वर्तमान में महिला मतदाताओं का जेंडर रेशियो 901 हो चुका हैउन्होने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव में जिले में जहाँ 2 हजार 89 मतदान केंद्र थे जो अब बढक़र 2 हजार 118 हो गए हैं। श्री आर्य ने बताया कि अब तक जिले में 597 मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं जो कि संवेदनशील हैं 

मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी 

श्री आर्य ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत इस बार क्रिटिकल केंद्रों के साथ ही जिले के 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जायेगी श्री आर्य ने बताया कि नामांकन तिथि से 10 दिन पूर्व तक मतदाता सूची में नाम जोड़े जा सकते हैं लेकिन चुनाव घोषित होने के बाद सूची से नाम काटे नहीं जा सकते

सबसे कम मतदाता बीना में  

निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन के बाद आज जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई अधिकृत सूची के अनुसार जिले के बीना विधानसभा में सबसे कम मतदाता हैं सूची के अनुसार 

  • सबसे कम मतदाता बीना विस में 1 लाख ,90 हजार,765 मतदाता हैं तो वहीं 
  • सबसे अधिक मतदाता वाली विस क्षेत्र बंडा हैं जहाँ 2 लाख ,48 हजार, 200 मतदाता इस बार विधायक के लिए वोट डाल सकते हैं 


अधिकृत सूची के अनुसार 

  • खुरई में 2 लाख ,13 हजार ,613, 
  • सुरखी में 2 लाख ,24 हजार ,353, 
  • देवरी में 2 लाख ,16 हजार,374, 
  • हली में 2 लाख ,43 हजार, 421, 
  • नरयावली में 2 लाख ,37 हजार,242, 
  • सागर में 2 लाख ,08 हजार 843 मतदाता पंजीबद्ध हुए हैं 


जिले में कुल 2118 मतदान केंद्रों में रहली विस क्षेत्र में सर्वाधिक 300 मतदान केंद्र हैं तो बीना 232, खुरई 253, सुरखी 271, देवरी 255, नरयावली 268, सागर 248 और बंडा में 291 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

जिले में सर्वाधिक नया मतदाता रहली विस क्षेत्र में

विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हुई नई मतदाता सूची को देखें तो एक रोचक जानकारी सामने आती है कि जिले में जहां रहली विस क्षेत्र में सर्वाधिक 18 से 19 वर्ष के नए मतदाता भी जुड़े हैं. यहाँ जिले में सर्वाधिक 11498 युवा मतदाता अब अपनी वोट का इस्तमाल करेगें। 

वही सागर में सबसे कम नव मतदाता है। इतना ही नहीं रहली विस क्षेत्र ही ऐसा है जहाँ जनगणना के अनुसार जेंडर रेशियो यानि महिला मतदाता की संख्या भी सर्वाधिक है. प्रशासन द्वारा दी गई अधिकृत जानकारी के अनुसार रहली में कुल 243421 मतदाताओं में महिला वोटरों की संख्या 1,15,780 है. वहीं अन्य यानि थर्ड जेंडर का एक मात्र वोटर ही रहली में है..
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours