नरयावली, भाजपा ,

sAGAR wATCH

SAGAR WATCH/
नरयावली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरविंद तोमर ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से दिया त्यागपत्र। उन्होंने  भारतीय जनता पार्टी के सागर जिले के अध्यक्ष गौरव को सिरोठिया को संबोधित संक्षिप्त पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने त्यागपत्र की वजह भारतीय जनता पार्टी द्वारा लम्बे समय से उनकी उपेक्षा किया जाना बताया है

उनका कहना है कि वर्ष 1951 में जब भाजपा जन संघ थी तब से लेकर आज तक मेरा परिवार पार्टी के साथ हर स्थिति में खड़ा रहा। मेरे पिताजी स्व. नंदराम तोमर जी को पार्टी ने सन् 1980 में नरयावली विधानसभा से टिकट दिया था और मैं 1998 से अपनी नौकरी छोड़कर

पार्टी की निरंतर सेवा करते हुए टिकट की दावेदारी करता आ रहा हूं। वर्ष 2015 में नरयावली विधानसभा के वार्ड क्रमांक 01 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा और क्षेत्र की जनता ने मेरा भरपूर समर्थन कर मुझे 7000 मतों से विजय आशीर्वाद दिया लेकिन पार्टी में 30 वर्ष तक सेवाएं देने के बाद भी पार्टी हम जैसे छोटे कार्यकर्ताओं की हमेशा उपेक्षा करती आई है इसलिए आज मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours