AAP, ELECTION
सूची के मुताबिक आप पार्टी ने बुंदेलखंड के संभागीय मुख्यालय सागर जिले की तीन सीटों सागर, नरयावली और बंडा में भाजपा के उपेक्षित प्यादों पर अपना दाव लगाया है । सागर से प्रत्याशी बनाये गए मुकेश जैन लम्बे समय से पार्टी से टिकिट के लिए दावेदारी करते रहे हैं लेकिन भाजपा ने उन्हें टिकिट देना तो दूर उन्हें मनाने तक की भी कोशिश नहीं की ।
ऐसी ही कहानी नरयावली से आप की प्रयाशी बनाये गए अरविन्द तोमर की रही। हालाँकि बंडा से प्रत्याशी बनाये गए सुधीर यादव पार्टी से उतने उपेक्षित नहीं रहे पर वो अपने अति महत्वाकांक्षा के चलते पार्टी से नाराज बने रहे। पार्टी उन्हें पहले भी एक बार सुरखी विधानसभा क्षेत्र से टिकिट दे चुकी है। इसके अलावा वो भारतीय जनशक्ति पार्टी से भी एक बार बंडा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं पर दोनो बार ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उनके पिता लक्ष्मी नारायण यादव भाजपा से संसद भी रहे हैं।
लेकिन सुधीर यादव पार्टी से इस बार बंडा विधानसभा सीट से टिकिट की मांग कर रहे थे। उनका यह मानना है की बंडा विस के करीब हजार वोट यादव समाज के होने के कारण पार्टी उन्हें जरूर तवज्जो देगी लेकिन पार्टी ने लोधी समाज के वीरेंदर सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित बनाया है।
आम आदमी पार्टी के मप्र के प्रभारी संगठन के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक , मप्र की प्रभारी रानी अग्रवाल और बीएस जॉन के हस्ताक्षर से जारी सूची में बुंदेलखंड के सागर जिले की तीन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम सहित दस प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours