Amrit bharat Station Scheme

 

Sagar watch, Amrit Bharat Station Scheme

सागर : 18 जुलाई 2023/ 
हवाई अड्डे की तर्ज पर सागर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit bharat Station Scheme) के अंतर्गत 22 करोड़ रू. की लागत से प्रथम चरण में विकसित किया जाएगा। उक्त विचार सांसद राजबहादुर सिंह ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत आयोजित समीक्षा बैठक में व्यक्त किए।

      
अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit bharat Station Scheme) अंतर्गत सागर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के संबंध में आयोजित बैठक में सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि सागर रेलवे स्टेशन का विकास हवाई अड्डे की तर्ज पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में 22 करोड़ रू. की लागत से विकास कार्य किए जाएंगे। जिसमें समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

सांसद ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit bharat Station Scheme) के अंतर्गत सागर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सुगम आवागमन (एंट्रेंस एंड एग्जिट ) 4 संदम ट्रैक बनेगा - पिक अप एंड ड्राप सुविधा ,प्लेटफार्म की ऊँचाई बढ़ेगी।

जिससे हैंडीकैप और सीनियर सिटीजन को लाभ होगा। दो नए प्लेटफार्म बनेंगे, फेज २ में रेलवे ट्रैक के ऊपर 12 मीटर चौड़ाई का रानी कमलापति स्टेशन की तर्ज़ पर नया रैंप  ब्रिज बनेगा, जिसने वेटिंग लाउंज और स्टाल लग सकेंगे, जिससे रोज़गार बढ़ेगा। स्टेशन का आधुनिक ब्यूटीफ़िकेशन विथ लाइट्स होगा। 

नई ऑटो और 4 व्हीलर पार्किंग बनेगी। स्टेशन में सीसी टी.बी. कैमरे, नए साइन बोर्ड्स इंडिकेशंस, पूरा प्लेटफार्म का शेड कवर होगा, वेटिंग रूम का रि-डेवहलपमेंट और नये टॉयलेट् भी बनेंगे। समीक्षा बैठक में लिधौरा गुडस शेड तक मुख्य रोड से 7 मीटर चौड़ी सड़क बनाने की सहमति बनी। जिसका निर्माण तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए।

सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि रेलवे द्वारा कराए जा रहे सभी कार्य शीघ्रता से कराए जाएं, जिससे कि निर्माण के समय प्रतिबंधित किए गए मार्ग से पुनः आवागमन शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि डिंपल पेट्रोल पंप के पास वाले गेट पर आरओबी बनाएं जिससे कि शहर से स्टेशन एवं सदर की तरफ जाने वाला आवागमन सुचारू रूप से चल सके।

नरयावली विधायक ने मकरोनिया झांसी रोड पर बन रहा आरओबी को शीघ्रता से निर्माण कराकर चालू करने की बात रखी। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के बंद होने से आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। सागर सांसद राजबहादुर सिंह को धन्यवाद दिया एवं कहा कि सागर से पुणे नागपुर के लिए यात्री गाड़ी चलाने के प्रयास भी करें।

इसी मौके पर सागर के प्रसिद्ध भूतेश्वर मंदिर रोड पर आरओबी बनाये जाने की भी मांग उठी। बताया गया की वहां पर अभी  पानी भराव की स्थिति रहती है एवं 2 किलोमीटर का चक्कर भी लगता है। पार्षद नरेश यादव ने अप्सरा अंडर ब्रिज के पुनर्विकास की बात रखी। उन्होंने बताया कि अप्सरा अंडर ब्रिज पर हमेशा जलभराव की स्थिति बनी रहती है यहां चौड़ी एवं गहरी नाली का निर्माण अत्यंत आवश्यक है।

समीक्षा बैठक में मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर विवेक शील ने कहां कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारतीय रेलवे को अत्याधुनिक बनाने एवं सर्वसुविधा युक्त बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में (Amrit bharat Station Scheme) सागर रेलवे स्टेशन का चयन किया गया है। 

उन्होंने बताया कि आप सभी की जो बात है उस पर शीघ्रता से कार्य किया जाएगा और काम भी प्रारंभ होंगे। उन्होंने सागर से महाराष्ट्र की तरफ यात्री गाड़ी की मांग पर कहा कि शीघ्र ही सागर दमोह कटनी बीना रूट से महाराष्ट्र की तरफ गाड़ी चलाने की अनुमति मिलेगी।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours