Press Conference,Digvijay Singh,Bhupendra Singh
सागर वॉच। कांग्रेस का माना है कि जिले में सुरखी एवं खुरई विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगातार झूठे आपराधिक मामले दर्ज कर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। सत्ताधारी दल के नेताओं के इशारे पर पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही एक तरफा मनमानी कार्रवाई का विरोध करने के लिए कांग्रेस जन एकजुट होने लगे हैं।
इसी तारतम्य में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय से 17 दिसंबर को सुरखी एवं खुरई विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर झूठे आपराधिक मामलों में फंसाए गए कांग्रेस जनों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। इस बात की चर्चा मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक होने के बाद नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र से स्वयं ही मीडिया के सामने आकर इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखा।
उनका दावा है कि कमलनाथ सरकार के सवा वर्ष के कार्यकाल में खुरई क्षेत्र में 70 भाजपा कार्यकर्ताओं पर आपराधिक प्रकरण दर्ज हुए जो पूरी तरह झूठे और निराधार थे। उन्होंने कहा कि उनको भी प्रताड़ित किया गया किंतु पत्रकारवार्ता के दौरान भूपेंद्र सिंह भाजपा शासनकाल में खुरई विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज हो रहे मामला से किनारा करते हुए सिर्फ इतना कहा कि मैंने किसी कांग्रेस कार्यकर्ता पर झूठा मामला दर्ज नहीं कराया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours