News In Short-16 May 2022-राजघाट पूरी गर्मी तक बुझा सकता है शहर की प्यास
समस्या निवारण शिविर
नगर निगम वार्ड स्तर पर नागरिकों की समस्या निवारण के लिये शिविर लगाने जा रहा है। इससे उनकी समस्याओं का निराकरण मौके पर ही हो सके । इन शिविरों में केन्द्र और राज्य शासन द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं,रोजगारमुखी योजनाओं सहित अन्य योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जायेगा।
समस्या निवारण शिविर अवकाश के दिनों को छोड़कर हर रोज दो वार्डो में लगेंगे शुरूआती दो शिविर क्रमांक 1 के इंद्रानगर, ओर गौरनगर वार्ड का शिविर 16 मई 2022 को सिंधी धर्मशाला सिविल लाईन में आयोजित किया जा रहा है।
राजघाट में जलापूर्ति के लिए है पर्याप्त जल
शहर की जलावर्धन योजना राजघाट बांध में ग्रीष्मकाल की जरूरत की हिसाब से पर्याप्त पानी उपलब्ध है। बाँध में उपलब्ध लगभग 23 एम.सी.एम.पानी से शहर एवम उपनगर मकरोनिया को 30 जून से अधिक समय तक पेजयल की आपूर्ति की जा सकती है। बाँध से बिना रुके जलापूर्ति के लिए रॉ-वाटर पर एक एवं इंटकबेल पर दो पम्प रिजर्व में तैयार रखें है। साथ ही पानी को शुद्व करने हेतु क्लोरीन और एलम भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
मुफ्त स्वास्थ्य मेला 17 मई से
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 सुरेश बौद्ध ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सागर में दो दिवसीय जिला स्तरीय मुफ्त स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला जिला चिकित्सालय तिली रोड सागर में मंगलवार 17 मई एवं बुधवार 18 मई को प्रातः 10 से दोपहर बजे तक आयोजित किया जायेगा।
मेले में सभी बीमारियों की मुफ्त जांच होगी,0 से 18 वर्ष के बच्चों की 4डी स्क्रीनिंग, मानसिक रोग, टीकाकरण, दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनाये जाना, कोविड-19 टीकाकरण, परिवार कल्याण साधन नसंबदी, , पोषण आहार,स्वच्छता, एड्स परामर्श दिया जायेगा। इसके अलावा आयुर्वेद्व, होमोपैथी के चिकित्सकों द्वारा जांच, लेबोटरीज जांच तथा दवाईयों का मुफ्त वितरण किया जायेगा। साथ ही रक्तदान शिविर, नेत्रदान, देहदान आदि स्वेच्छा से आमजन द्वारा किया जा सकता हैं।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours