News In Short-04 FEB 2022- पीएम आवास के लाभार्थी अपने घरों में तुलसी लगायें -लोक निर्माण मंत्री
News In Short : ख़बरें संक्षेप में
सागर वॉच : 04 फरवरी 2022
मप्र सरकार शुरू करेगी मप्र रत्न, मप्र गौरव व् मप्र श्री पुरस्कार -मुख्यमंत्री
↺ मुख्यमंत्री ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार इस वर्ष से ‘म.प्र. रत्न‘,‘म.प्र. गौरव‘ और ‘म.प्र. श्री‘ पुरस्कार प्रारंभ करेगी। इस वर्ष ये पुरस्कार नवम्बर माह में प्रदान किये जायेंगे। ये पुरस्कार कला, संस्कृति, साहित्य, विज्ञान, चिकित्सा, शिक्षा आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को दिये जायेंगे।
मुख्यमंत्री अपने निवास पर इस वर्ष 26 जनवरी को पद्म सम्मान के लिए नामित की गयीं प्रदेश की विभूतियों को सम्मानित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने स्व. डॉ. एन.पी. मिश्रा (उनके पुत्र सुनील मिश्रा), दुर्गाबाई व्याम,अर्जुन सिंह धुर्वे एवं पं. रामसहाय पाण्डे को सम्मानित किया। साथ ही गत वर्षों में पद्म सम्मान से सम्मानित मध्यप्रदेश की विभूतियों भज्जू श्याम, विजय दत्त श्रीधर, कपिल तिवारी एवं भूरीबाई को भी सम्मानित किया गया।
पीएम आवास के लाभार्थी अपने घरों में तुलसी लगायें -लोक निर्माण मंत्री
↺ मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री ने सागर में अपने नवनिर्मित आवास युक्त कार्यालय के गृह प्रवेश के अवसर पर रहली विधानसभा क्षेत्र की 300 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी लाभार्थी अपने-अपने तैयार किए गए आवासों में एक-एक तुलसी का पौधा लगाकर अपनी संस्कृति को बनाए रखें। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश शासन भवन विहीन व्यक्तियों के लिए भवन उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है। मंत्री ने कहा कि पात्र हितग्राही अपने अपने आवास पूरी ईमानदारी के साथ तैयार करें इसका पैसा अन्यत्र कहीं भी खर्च ना करें।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours