केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (CBSE) ने विभिन्न राज्य सरकारों से प्राप्त अनुरोधों व कोविड-19 के मौजूदा हालातों को ध्यान में रखते हुए दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है । लेकिन कक्षा बारहवीं के छात्रों के लिए हालात सुधरने पर उन विषयों में एक वैकल्पिक परीक्षा में शामिल होने का विकल्प मिलेगा । अंतिम नतीजे १५ जुलाई तक घोषित किये जायेंगे ।

ये परीक्षाएँ 1 जुलाई से 15 जुलाई, 2020 तक आयोजित होने वाली थी । शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय ने परिक्षा रद्द करने के केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (CBSE) के प्रस्ताव और दसवीं तथा बारहवीं के छात्रों के अंतिम प्रदर्शन का आकलन करने की योजना पर सहमति जताई है। 

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने पहली जुलाई से 15 जुलाई, 2020 तक बारहवीं कक्षा की केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (CBSE) परीक्षा आयोजित नहीं करने और छात्रों की सुरक्षा चिंताओं को प्राथमिकता देने के सीबीएसई के प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय के प्रति आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि दसवीं और बारहवीं दोनों कक्षाओं के परीक्षा परिणाम की घोषणा के लिए सीबीएसई की सक्षम समिति द्वारा सुझाई गए मूल्यांकन योजना के आधार पर रद्द की गई परीक्षा में छात्रों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जाएगा।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours