👉दिल्ली के मुख्यमंत्री की मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ती नजर आ रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद अब वह खालिस्तानियों के निशाने पर हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खालिस्तानी आतंकी बताए जा रहे गुरपतवंत सिंह पन्नू ने केजरीवाल पर 2014 से 2022 के बीच उनकी कई मांगों को पूरा करने के नाम पर करीब 133 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया है.
वहीं केजरीवाल पर किसान आंदोलन का समर्थन करने का आरोप है. इसके अलावा जर्मनी और अमेरिका की सरकारों द्वारा उनकी गिरफ्तारी पर दिए गए बयानों से भी केजरीवाल के मामले का मामला उलझता नजर आ रहा है.
मुंबई- एशिया की अरबपतियों की नई राजधानी
👉यह दुनिया में भारतीय बाजार के बढ़ते दबदबे का ही नतीजा है कि एशिया में अरबपतियों की नई राजधानी बनने की दौड़ में मुंबई बीजिंग से आगे निकल गया है।
मीडिया में प्रकाशित एक अंतरराष्ट्रीय शोध संस्थान की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अरबपतियों का केंद्र बनने के मामले में मुंबई दुनिया में तीसरे और एशिया में पहले नंबर पर आ गया है। मुंबई अब एशिया की अरबपतियों की राजधानी के रूप में जाना जाने लगा है।