KBC : अमिताभ ने मप्र सरकार से कहा :आरक्षक पति-पत्नी की पोस्टिंग मंदसौर में कर दीजिए ना, क्या जाता है आपका
★ केबीसी में सिपाही का छलका दर्द तो अमिताभ बच्चन ने शिवराज सरकार से की तबादले की अपील
बिग बी अमिताभ बच्चन के हिट शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में मध्य प्रदेश के मंदसौर में पदस्थ पुलिसकर्मी का दर्द छलका तो शो को होस्ट बिग बी ने शिवराज सरकार से अपने ही अंदाज में उनके तबादले की अपील कर दी। अमिताभ ने शिवराज सरकार से कहा- पति-पत्नी की पोस्टिंग मंदसौर में कर दीजिए ना।अमिताभ की अपील के बाद पुलिस कर्मी दम्पत्ति के तबादले की सिफारिश भी मंदसौर के विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने सीएम से की है।
Also Read : Smart city-School of Learning by Doing Mistakes
केबीसी में तबादले पर ऐसे हुए चर्चा
मंगलवार रात को प्रसारित केबेसी के एपिसोड में पुलिस कर्मी विवेक परमार अभिनेता अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर थे। बातचीत में जब परिवार की बात चली तो विवेक का दर्द छलक गया कि मैं और पत्नी एक ही विभाग में हैं, लेकिन पत्नी ग्वालियर में और मैं मंदसौर में पदस्थ हूं। कुछ कारणों से हमारी तैनाती एक जगह नहीं हो सकती। पत्नी ने भी कार्यक्रम में प्रसारित वीडियो में अपनी पीड़ा सुनाई, तो अमिताभ बच्चन अपने अंदाज में मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार से बोल उठे- 'पति-पत्नी की पोस्टिंग मंदसौर में कर दीजिए ना। क्या जाता है आपका?' शो में विवेक ने 25 लाख रुपये जीते हैं।
Also Read : New Year Will Come With Covid-19 Vaccine
मंदसौर के विधायक ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री तक पहुंचाई आरक्षक की बात
अमिताभ बच्चन की अपील के बाद मंदसौर के विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ट्वीट किया कि 'मेरी विधानसभा क्षेत्र के मंदसौर मुख्यालय पर पदस्थ आरक्षक विवेक परमार को केबीसी में अमिताभ बच्चन के साथ बैठने का गौरव प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री से आग्रह है कि वे विवेक की समस्या का समाधान करने का आदेश प्रदान करें।'