परिषद्प में खेल परेिसर का नाम अटल खेल परिसर, सामुदायिक परिसर का नाम पं दीनदयाल परिसर,गौ-शाला का नाम संत रविदास गौशाला, सभागार का नाम डाॅ हरिसिंह गौर सभागार,शापिंग सेंटर व सामुदायिक बागान का नाम डाॅ कलाम उत्सव भवन व शापिंग सेंटर,शक्ति मंदिर मार्ग का नाम शहीद आशुतोष पांडे मार्ग व बटालियन-डीड नगर संपर्क मार्ग का नाम ओशो मार्ग रखे जाने पर सहमति बनी।
गौ-सेवा संघ का आरोप
गौ-सेवा संघ न्यास के संरक्षक व अध्यक्ष ने एक पत्रकार वार्ता मे यह दावा किया है कि उनकी जमीन पर चल रहे सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के संचालकों ने झूठी जानकारी देकर मान्यता हासिल की है। उनका आरोप है कि विद्यालय के संचालकों ने विद्यालय की मान्यता के लिए जो आवेदन किया था उसमें विद्यालय को खुद की जमीन पर होना बताया था जबकि वह जमीन न्यास की है। जो उसने विद्यालय के लिए 11 महीने के इकरारनामे पर वर्ष 2006 में किराए से दी थी। उन्होंने कहा कि संघ को यह जमीन 1969 मे लीज पर आवंटित हुई थी तभी से वह हर साल उसका लीज किराया भर रहा है।