सागर, 2 दिसंबर 2023/ मध्यप्रदेश की 16 वीं विधानसभा के गठन के लिए सागर जिला सहित अन्य जिलों में रविवार 3 दिसंबर को मतगणना की जायेगी। जिला मुख्यालयों पर बने स्ट्रांग रूम से सबसे पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रातः 7 बजे अभ्यर्थी,अभिकर्ता, प्रेक्षक, रिटनिंग अधिकारी की मौजूदगी में ईवीएम को निकाला जायेगा, फिर अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रवार कक्षों में सुबह 8.30 बजे से ईवीएम में डाले गये वोटों की गिनती करवाई जायेगी।
इसके पहले सुबह 8 बजे पोस्टल बैलेट, 80 प्लस, ईटीपीबीएस तथा दिव्यांग मतदाताओं के वोटों की गिनती होगी। मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये है। बिना पास के किसी भी व्यक्ति को मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं मिलेगा। मतगणना की वीडियोंग्राफी के अलावा सी.सी. टीवी कैमरों से भी निगरानी की जायेगी।
मतगणना में 576 अधिकारी- कर्मचारी सहित संपूर्ण प्रकिया में लगभग 1000 अधिकारी-कर्मचारियों की सहभागिता होगी। जिला प्रशासन ने मतगणना दिवस 3 दिसंबर को शाम 6 बजे तक शुष्क दिवस घोषित किया हुआ है।
मतगणना के अधिकतम 22 राउंड रहली तथा सबसे कम 17 राउंड बीना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में होंगे। मतगणना के लिए प्रत्येक कक्ष में 14-14 टेबल लगाई गई है। मीडिया की सुविधा के लिए मतगणना स्थल पर मीडिया सेंटर भी बनाया गया है।
उम्मीदवार
35- बीना
क्र. उम्मीदवार का नाम राजनैतिक दल चुनाव चिन्ह
1. एड. निर्मला सप्रे इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ का पंजा
2. महेश राय भारतीय जनता पार्टी कमल
3. रामेन्द्र अहिरवार बहुजन समाज पार्टी हाथी
4. दीपक कुमार अहिरवार समाजवादी पार्टी साईकिल
5. जीवन निर्दलीय कूदने की रस्सी
6. दशरथ निर्दलीय जंजीर
7. नीलेश सिंह पवार निर्दलीय गन्ना किसान
8. रामसींग चढ़ार निर्दलीय कैची
36-खुरई
1. भूपेन्द्र सिंह भारतीय जनता पार्टी कमल
2. मनोज कुमार रजक बहुजन समाज पार्टी हाथी
3. रक्षा सिंह राजपूत इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ का पंजा
4. चाली राजा लोधी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी बांसुरी
5. अजीज खां निर्दलीय एयर कंडीशनर
6. भूपेन्द्र लोधी निर्दलीय अलमारी
7. मनोज कुमार जैन निर्दलीय कैंची
8. लक्खू अहिरवार निर्दलीय केतली
37-सुरखी
1. अनीता सतनाम दांगी बहुजन समाज पार्टी हाथी
2. गोविंद सिंह राजपूत भारतीय जनता पार्टी कमल
3. नीरज शर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ का पंजा
4. तुलसीराम पाल भारतीय शक्ति चेतना पार्टी बांसुरी
5. रघुनाथ पटेल जन अधिकार पार्टी गैस सिलेंडर
6. आशीष सेन निर्दलीय सीटी
7. जाकिर अली निर्दलीय बल्ला
8. नीरज शर्मा निर्दलीय गन्ना किसान
9. इंजी. योगेश सिंह कुशवाहा निर्दलीय ऑटो रिक्शा
10. विनोद कुर्मी निर्दलीय सेब
11. शिशुपाल सिंह निर्दलीय कड़ाही
12. सैफउदीन हिरनखेड़ा वाले निर्दलीय फूल गोभी
38-देवरी
1. बृजबिहारी पटैरिया भारतीय जनता पार्टी कमल
2. हर्ष यादव इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ का पंजा
3. अरविंद दीक्षित भारतीय शक्ति चेतना पार्टी बांसुरी
4. कामता प्रसाद आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) केतली
5. रजत दीवान गोडवाना गणतंत्र पार्टी आरी
6. एड. देवेन्द्र सिंह लोधी निर्दलीय एयर कंडीशनर
7. प्रहलाद सिंह निर्दलीय बैटरी टार्च
8. बालचंद निर्दलीय फलों की टोकरी
9. मुकेश रजक निर्दलीय फूल गोभी
10.रानू लोधी निर्दलीय गैस सिलेंडर
39-रहली
1. गोपाल भार्गव भारतीय जनता पार्टी कमल
2. इंजी. ज्योति पटेल इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ का पंजा
3. अशोक लोधी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी बांसुरी
4. रजनी कुशवाहा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी आरी
5. राजेश सिंह सोयाम गण सुरक्षा पार्टी बैटरी टार्च
6. कमलेश निर्दलीय सेब
7. ज्योति पटेल निर्दलीय ब्लैक बोर्ड
8. दिनेश कुर्मी निर्दलीय नाशपाती
9. नंदकिशोर कुर्मी निर्दलीय फुटबाल
10. रजनी गुप्ता निर्दलीय अंगूठी
11. राजकुमारी कुर्मी निर्दलीय ट्रक
12. श्यामरानी कुर्मी निर्दलीय शटर
13. सावित्री निर्दलीय फोन चार्जर
14. सूर्या पटेल निर्दलीय पंट्रोल पंप
15. सोहन कुर्मी निर्दलीय माचिस की डिब्बी
40-नरयावली
1. अरविंद तोमर आम आदमी पार्टी झाडू
2. इंजी. प्रदीप लारिया भारतीय जनता पार्टी कमल
3. लटोरी प्रसाद सूर्यवंशी बहुजन समाज पार्टी हाथी
4. एड. सुरेन्द्र चौधरी इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ का पंजा
5. धर्मेन्द्र अहिरवार आजाद समाज पार्टी केतली
6. आकाश अहिरवार अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी बाल्टी
7. सुरेश धानक भारतीय शक्ति चेतना पार्टी बांसुरी
8. हरविंद धानुक अखिल भारतीय आरक्षित समाज पार्टी, बैट
9. कोमल चढार निर्दलीय ब्लैक बोर्ड
41- सागर
1. श्रीमती निधि सुनील जैन इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ का पंजा
2. इंजी मुकेश जैन ढाना आम आदमी पार्टी झाडू
3. शैलेन्द्र कुमार जैन भारतीय जनता पार्टी कमल
4. एड. स्मोही जाटव बहुजन समाज पार्टी हाथी
5. नरेन्द्र सिंह सूर्यवंशी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) केतली
6. रामलाल रजक भारतीय शक्ति चेतना पार्टी बांसुरी
7. श्रीमती सोना पटेल सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट)बैटरी टार्च
8. असलम सर निर्दलीय कैमरा
9. असलम खान निर्दलीय फुटबाल
10. उमेश त्राहिमाम निर्दलीय सीटी
11. गोवर्धन पटेल निर्दलीय ऑटो रिक्शा
12. जाहिद खान मंसूरी निर्दलीय सिलाई की मशीन
13. दीपक कोष्टी निर्दलीय एयर कंडीशनर
14. पीर मुहम्मद (झगडू़ मिस्त्री) निर्दलीय अलमारी
15. मु. फारूक निर्दलीय बैट
16. महेन्द्र कुमार कोरी निर्दलीय कांच का गिलास
17. मिर्जा रिजवान वेग निर्दलीय हाकी और बाल
18. लक्ष्मीकांत राज निर्दलीय केक
19. श्रीमती शैलबाला सुनरया निर्दलीय हीरा
20. सीतादेवी दुबे निर्दलीय हारमोनियम
21. सुबोध शुक्ला (आदिपुरूष) निर्दलीय टोप
42- बंडा
1. तरवर सिंह लोधी इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ का पंजा
2. कुंवर रंजोरसिंह बुंदेला बहुजन समाज पार्टी हाथी
3. वीरेन्द्र सिंह लोधी भारतीय जनता पार्टी कमल
4. सुधीर यादव आम आदमी पार्टी झाडू
5. भानुप्रताप सिंह लोधी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी बांसुरी
6. राम भजन बंशल भारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी ऑटो रिक्शा
7. सुनील जैन समाजवादी पार्टी साईकिल
8. चांद खां निर्दलीय गन्ना किसान
9. एड. पुष्पेन्द्र अहिरवार निर्दलीय केतली
10.भगवान दास यादव निर्दलीय माचिस की डिब्बी
11.रोवा निर्दलीय कांच का गिलास
12. लक्ष्मन सिंह निर्दलीय अलमारी
13. वीरेन्द्र भैया निर्दलीय हीरा
14. वीरेन्द्र सिंह लोधी निर्दलीय सिलाई मशीन
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि सागर जिले की आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए होने वाली मतगणना के लिए शा. इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में मोबाइल एवं व्यसन सामग्री जैसे बीडी, सिगरेट, तम्बाकू सहित अन्य ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। कलेक्टर ने मतगणना परिसर में मोबाइल व व्यसन सामग्री लेकर नहीं लाने की अपील संबंधितों से की है। मतगणना परिसर में प्रवेश के पूर्व त्रि-स्तरीय जांच पड़ताल पुलिस द्वारा की जाएगी।
जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि मतगणना 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ शुरू होगी। सुबह 8ः30 बजे से ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के मतों की गणना शुरू करने के लिए डाकमत पत्रों की गणना खत्म होने का इंतजार नहीं किया जायेगा।
निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक ईव्हीएम के मतों की गणना का काम डाकमत पत्रों की गणना शुरू होने के आधा घंटे बाद प्रारंभ किया जा सकेगा। डाकमत पत्रों की गणना के लिए एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा एक गणना पर्यवेक्षक और दो गणना सहायकों एवं एक माइक्रो आर्ब्जवर को नियुक्त किया गया। प्रत्येक मतगणना कक्ष में 4-4 सीसीटीवी कैमरे एवं गैलरी में 12 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है।
मीडिया सेंटर
मीडिया सेंटर भी स्ट्रांग रूम के सामने तैयार किया जा रहा है। मीडिया सेंटर तक मीडिया कर्मियों के मोबाइल प्रतिबंधित नहीं होंगे, उसके पश्चात सभी मीडिया कर्मियों एवं अन्य सभी के मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस प्रतिबंधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मीडिया के साथियों के लिए आठों मतगणना कक्ष तक ले जाने के लिए जिला जनसंपर्क विभाग के द्वारा व्यवस्था की गई।
मतगणना कक्ष में मीडिया कर्मियों के लिए प्रवेश द्वार पर एक पीली पट्टी लगाई गई है। पीली पट्टी के अंदर प्रवेश निषेध रहेगा। पीली पट्टी से ही उनको मतगणना देखने की अनुमति होगी।
सभी मीडिया कर्मियों के लिए मीडिया कक्ष स्थापित किया जा रहा है, जिसमें उनका प्रत्येक चक्र की जानकारी जिला जनसंपर्क कार्यालय के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। आयोग के निर्देशानुसार मतगणना हाल में मीडिया के मोबाइल के अलावा कैमरा, वीडियों कैमरा भी प्रतिबंधित रहेगा।
3 दिसम्बर को शुष्क दिवस
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य द्वारा 3 दिसम्बर मतगणना दिवस को शुष्क दिवस घोषित करते हुए मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है।
शुष्क दिवस में संपूर्ण सागर जिले की परिसीमा में स्थित एवं संचालित समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानों, एफएल-3 होटलबार एवं जिले में स्थित देशी मद्यभंडागार से मदिरा का आयात, निर्यात, परिवहन, क्रय, विक्रय एवं प्रदाय पर पूर्णतरू प्रतिबंध रहेगा।
112 टेबल पर होगी वोटों की गिनती
विधानसभा चुनाव के तहत सागर जिले के आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में ईव्हीएम पर डाले गये मतों की गणना 112 टेबल पर की जायेगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक जिले के प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में डाले गये मतों की गणना के लिए 14-14 टेबल का उपयोग किया जायेगा।
रहली में 22 और बीना में 17 राउंड
मतगणनामें जिले की 8 विधानसभा क्षेत्र की जो चक्रवार गणना होगी, उसमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रहली के ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना 22 चक्र में, विधानसभा क्षेत्र बंडा की 21 , विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र खुरई की 19, बीना की 17, सुरखी की 20, देवरी की 19, नरयावली की 20 एवं सागर की 18 राउंड में ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना होगी।
कहां कितने राउंड
विस क्षेत्र राउंड
रहली 22
बंडा 21
खुरई 19
बीना 17
सुरखी 20
देवरी 19
नरयावली 20
सागर 18
मतदाता और मतदान - प्रतिशत
विगत 17 नवंबर को हुए मतदान में जिले के 17 लाख 82 हजार 725 में से 13 लाख 50 हजार 187 मतदाताओं ने मतदान किया था। मतदान का कुल प्रतिशत 75.74 रहा था। सबसे अधिक 79.83 प्रतिशत रहली विधानसभा क्षेत्र में तथा सबसे कम 66.77 प्रतिशत सागर विधानसभा क्षेत्र में मतदान हुआ था।
त्रि-स्तरीय सुरक्षा
पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है। मतगणना के दिन शासकीय अधिकारी-कर्मचारी के स्ट्रांग रूम में प्रवेश के लिए स्ट्रांग रूम के सामने से प्रवेश दिया जाएगा और सभी को प्रवेश पत्र जारी होगा, जिसके परीक्षण के उपरांत ही प्रवेश दिया जाएगा।
सागर जिले के आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि वर्दीधारी सुरक्षा कर्मियों को छोड़कर गणना परिसर में केवल पासधारियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। अभ्यर्थियों व उनके द्वारा नियुक्त किए जाने वाले गणना अभिकर्ताओं के लिए पास जारी किए गये है। जबकि अधिकारी कर्मचारी एवं मतगणना कार्यों को संपादित करने वाले मतगणना कर्मियों के लिए विधानसभावार निर्धारित रंगों के पास जारी किए गये है।
सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के लिए त्रि-स्तरीय सुरक्षा के तहत प्रथम चक्र 100मी. की दूरी, जिसके बाद वाहन आगे प्रवेश नही कर सकेंगे। द्वितीय सुरक्षा चक्र परिसर के प्रवेश द्वार पर होगा। तृतीय सुरक्षा चक्र गणना हाल में प्रवेश द्वार पर होगा। मतगणना अधिकारी-कर्मचारी निर्धारित गणना हाल में अपनी निर्धारित टेबल पर सुगमता से पहुंच सकेंगे।
स्ट्रांग रूम में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है। मतगणना के दिन विद्युत की सतत् आपूर्ति सुनिश्चित की गई है ताकि किसी भी वजह से मतगणना प्रभावित न हो। मतगणना केन्द्र में अग्निशमन यंत्र भी उपलब्ध रहेंगे।
200 मीटर तक जुलूस, प्रदर्शन, पटाखे प्रतिबंधित
सुरक्षा हेतु तैनात पुलिस बल के पास सुरक्षा साधन लाठी, शस्त्र आदि को छोड़कर, जिला निर्वाचन कार्यालय तथा पुलिस अधिकारी द्वारा आदेशित निर्वाचन दायित्वों में संलग्न पासधारी अधिकारी, कर्मचारी, मतगणना एजेन्ट को मतगणना परिसर के अंदर हैण्ड बैंग, इंक पेन, पानी बाटल, मोबाईल, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, शराब, धूम्रपान, आग्नेय अस्त्र-शस्त्र, ज्वलनशील पदार्थ तथा माचिस ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।
प्राधिकृत अधिकारी/कर्मचारी को छोड़कर अन्य व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार की फोटो, वीडियोग्राफी एवं मतगणना स्थल के 200 मीटर की परिधि में धरना, प्रदर्शन, जुलूस, नारेबाजी, पुतला दहन आदि का आयोजन तथा पटाखों का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही मतगणना स्थल की 100 मीटर की परिधि में वाहनों की आवाजाही पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।
डाक मतपत्र
डाक मतपत्रों की गणना 20 टेबलों पर
डाक मतपत्रों की गणना 20 टेबलों पर मतगणना की जाएगी। डाक मत पत्रों की गणना के लिए बीना, खुरई, सुरखी, देवरी, बंडा के लिए 2-2 टेबल, रहली, नरयावली के लिए 3-3 और सागर के लिए 4 टेबल लगाई गई है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना कक्ष में चुनाव डयूटी में संलग्न रहे अधिकारी-कर्मचारियों के वोटो की गिनती के लिए एक-एक (आठ) इस प्रकार कुल 20 टेबल लगाई गई है।
10,142 डाक मतपत्र
विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत अनुपस्थित श्रेणी 80 प्लस, पीडब्लयुडी, आवश्यक सेवा सुविधा केन्द्र व अन्य जिलों के मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट (डाक मतपत्र) के माध्यम से 10,142 वोट डाले गये। इन श्रेणियों में बीना विस क्षेत्र के लिए 787, खुरई में 958, सुरखी में 1077, देवरी में 1126, रहली में 1474, नरयावली में 1501, सागर में 2138 और बंडा विस क्षेत्र में 1081 डाक मतपत्रों की गणना होगी। इसके अलावा गत 30 नवंबर तक 256 ईटीपीबीएस मतपत्र प्राप्त हो चुके थे।
मतगणना के लिए प्रेक्षक
मतगणना के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने जिले की 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अलग-अलग प्रेक्षकों को तैनात किया है। जिनमें सागर के लिए श्री के. हर्षवर्धन, बीना के लिए श्री प्रेमकुमार वीआर, खुरई के लिए श्री गंधम चद्रडू, देवरी के लिए श्री सुनील कुमार, रहली के लिए श्री अम्बामुथुंन, सुरखी के लिए श्री मुकेश चौधरी, नरयावली के लिए सुश्री कंचन कपूर एवं बंडा के लिए श्री रमेश देसाई को नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर का नवाचार
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने नवाचार करते हुए स्ट्रांग रूम से मतगणना रूम तक जाने आने के लिए जिले के कोटवारों को नियुक्त किया है। उनकी विशेष पहचान के लिए कलेक्टर ने नवाचार करते हुए उन्हें विधानसभा क्षेत्रवार रंगीन वस्त्र प्रदान किए है। जिससे उनकी रंग के आधार पर पहचान सुनिश्चित की जा सकेगी।
पार्किंग व्यवस्था
अधिकारयों-कर्मचारियों एवं मीडिया कर्मियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था कॉलेज के स्टेडियम में की गई है। अभ्यर्थियों एवं अभिकर्ताओं की पार्किंग भी अलग से कॉलेज के पीछे रहेगी। मतगणना अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रातः 6 बजे से एवं मतगणना एजेंटों को प्रातः 6.30 बजे से मतगणना स्थल में प्रवेश दिया जायेगा।