सागर वॉच । खबर संक्षेप में
Remdisivir Injection :Strictly sale on Doctors Prescription
जिला कलेक्टर ने सभी दवा विक्रेताओं को चेताया है कि वो कोविड-19 के उपचार के लिए बाजार मे उपलब्ध रेम्डिसिविर इंजेक्शन की खुली बिक्री नहीं करेंगें। जिला कलेक्टर के निर्देशों के मुताबिक दवा विक्रेता केवल चिकित्सकों के पर्चे पर ही यह इंजेक्शन बेच पाएंगें। उन्हें इस इंजेक्शन की उपलब्धता, क्रय-विक्रय का पूरा हिसाब रखना होगा व उसे रोजाना जिला प्रशासन को सौंपना होगा।
Also Read : सागर -भोपाल-की-यात्रा-हुई-महंगी
Corona Warriors Felicited
मप्र चिकित्सा अधिकारी संघ ने बीड़ी अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक व स्वास्थ्य अमले-फार्मासिस्ट, सफाई कर्मी, नर्स,108 एंबूलेंस सेवा के सभी कर्मचारियों को “कोरोना योघ्दा” के रूप मे सम्मानित किया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं कोविड-19 के नोडल अधिकारी डाॅ0 डीके गोस्वामी ने इस सिलसिले मे बताया कि बीड़ी अस्पताल से अब तक करीब 200 कोरोना के मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं। इस कार्य को अंजाम देने के लिए अस्पताल का स्टाफ लगातार पूरे समर्पण के साथ काम कर रहा है।
CM Address Public Meeting in Rahatgarh on 17th october
मप्र में 28 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उप-चुनाव के सिलसिले में भाजपा के प्रचार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान 17 अक्टूबर को सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ इलाके में एक आमसभा को संबोधित करेंगें।
Also Read: #Media-Watch, 12-OCT, IPL-Betting, ख़बरों-का-दबदबा-बरकरार