Articles by "#weather Forcast"
#weather Forcast लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Sagar Watch News

Sagar Watch News/
वर्तमान में बार-बार बदलते मौसम और गर्म हवाओं के कारण लू (तापघात) से बचाव के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ममता तिमोरे द्वारा आमजनों को एडवायजरी जारी की गई। 

जिसके अनुसार भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी मौसमी दृष्टिकोण के अनुसार मई 2024 का तापमान औसत तापमान से अधिक होने की संभावना है। 

इसके कारण जिले के अधिकांश भागों में लू (तापघात) की स्थिति निर्मित हो सकती है। लू ताप घात के प्रभाव लक्षण एवं प्राथमिक उपचार जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों उपलब्ध है।
लू तापघात के लक्ष्ण

सीएमओ डॉ. ममता तिमोरे ने बताया कि लू के प्रभाव से सूर्यदाह,ताप के कारण शारीरिक ऐंठन,अत्याधिक थकावट एवं शारीरिक खिचाव और ताप दाह के लक्ष्ण त्वचा पर लाल वकता,सूचन,फफोले,बुखार, सिरदर्द,पैरों, पेट की मांसपेशियों अथवा शरीर के बाहरी भागों में शारीरिक ऐंठन बाहरी भागों में तकलीफदेह ऐंठन अत्यधिक पसीना आना, अत्यधिक पसीना आना, कमजोरी महसूस होना, थकावट एवं शरीर ठंडा होना तथा पीला पड़ जाना, शारीरिक सिरदर्द, नब्ज कमजोर पड़ जाना मूर्छित हो खिचाव (भ्मंज यजाना, उल्टी आना आदि लक्ष्ण दिखाई देते है।

लू तापघात के प्राथमिक उपचार

सीएमओ डॉ. तिमोर ने बताया कि लू प्रभावित को बार-बार नहलायें। यदि फफोले निकल आए हो तो सिरदर्द आदि स्टरलाईज, ड्रेसिंग करें। प्रभावित को छायादार स्थल पर तत्काल ले जायें। ऐंठन वाले शरीर के भाग को जोर से दबायें तथा धीरे-धीरे सहलायें, प्रभावित को शीतल जल, छाछ अथवा पना पिलायें। 

यदि उकबाई आ रही हो, तो शीतल पेय पिलाना बन्द कर दें तथा तत्काल नजदीकी प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र पर ले जाऐं और तुरंत चिकित्सक दिखाये तथा प्रभावित को छायादार स्थल पर लिटाकर शरीर पर ठंडा एवं गीले कपड़े से स्पंजिंग करें। 

संभव हो तो उन्हें वातानुकूलित कमरे में ले जाऐं प्रभावित को शीतल जल, छाछ अथवा पना पिला यें यदि उबकाई आ रही है तो शीतल पेय पिलाना बन्द कर दें तथा तत्काल नजदीकी प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र पर ले जाऐं। 

यह अत्यंत चिन्ताजनक एवं चिकित्सा की दृष्टि से आपात स्थिति है। तत्काल 108 को बुलायें तथा प्रभावित को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करायें । एम्बूलेंस आने तक उन्हें किसी शीतल वातानुकूलित स्थान पर लें जा यें। 

कपड़ों को ढीला कर आरामदेह स्थिति में लिटायें । उनके शरीर पर ठंडा एवं कीले कपड़े से स्पंजिंग करें। किसी भी प्रकार का पेय पदार्थ पीने को नहीं दें।

सावधानियाँ और लू से बचाव के उपाये

सीएमओ डॉ.ममता तिमोरे ने बताया कि पानी, छाछ ओ.आर.एस को घोल या घर में बने पेय जैसे लस्सी, नीबू पानी आम का पना इत्यादि का सेवन कर तरो-ताजा रहें। यथा संभव दोपहर 12 से 03 बजे धूप में बाहर निकलने से बचें।धूप में निकलते समय अपना सिर ढक कर रखें। कपड़े टोपी अथवा छतरी का उपयोग करें।धूप में निकलने से पूर्व तरल पदार्थ का सेवन करें। पानी हमेशा साथ रखें। शरीर में पानी की कमी नहींहोने दें।सूती, ढीले एवं आरामदायक कपड़े पहने। 

सिथेटिक एवं गहरे रंग के वस्त्र पहनने से बचें। जानवरों को छाया में रखे और पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी दें।अत्यधिक गर्मी होने की स्थिति में ठंडे पानी से शरीर को पीछे या कई बार स्नान करें। धूप तथा गर्म हवाओं के संपर्क के तुरंत बाद स्नान न करें।गरिष्ठ, वसायुक्त ज्यादा प्रोटीन वाले भोजन तथा अल्कोहल, चाय, कॉफी जैसे पेय पदार्थ का उपयोग कम से कम करें।

सीएमओ डॉ. तिमोर ने बताया कि सम्पूर्ण जिले की संस्थाओं के प्रभारियो को जिले में संभावित लू के प्रकोप को गंभीरता से लेते हुए इससे होने वाली क्षति को कम करने हेतु निम्नानुसार निर्देश प्रसारित किये गए है।जिले में स्थित सभी शासकीय अस्पतालों में लू प्रभावितों के उपचार हेतु विशिष्ट कार्ययोजना बनाई जावे। 

2. लू से बचाव हेतु जनसामान्य द्वारा अपनायें जाने वाल उपाय से संबंधित सुझाव जिले के सभी अस्पतालों के बाहर प्रदर्शित किये जावें। लू ग्रसित रोगियों की चिकित्सा हेतु आवश्यक दवाईयाँ भण्डार आदि की उपलब्धता सभी शासकीय चिकित्सालयों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में डिपों होल्डर आशा कार्यकर्ता के पास सुनिश्चित की जावे। 

विशेषकरय ओआरएस घोल, फ्लूइड, लू से उपचार हेतु अन्य दवाईया आदि का पर्याप्त भण्डार करें।लू ग्रसित रोगियों की संख्या बढने की स्थिति में अतिरिक्त अमले की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। लू ग्रसित रोगियों के चिकित्सा के लिए जिला चिकित्सालय एवं सिविल हॉस्पिटल में अलग चिकित्सा वार्ड की व्यवस्था की जावे।  

बहुउद्देशीय कार्यकर्ताओं आशा कार्यकर्ताओं तथा आशा पर्यवेक्षकों को स्थानीय स्तर पर लू से ग्रसित रोगियों की जानकारी प्राप्त करने उनके समुचित इलाज को सुनिश्चित करने तथा इसकी जानकारी संबंधित मुख्य खण्ड चिकित्साधिकारी के माध्यम से कार्यालय को प्रस्तुत करें।

सार्वजनिक स्थलों पर एम्बुलेंस / 108 को विशेषकर दोपहर में तैयारी की स्थिति में रखा जावे ताकि किसी व्यक्ति को लू लगने पर उसे तत्काल चिकित्सकीय सहायता प्रदान की जा सकें।  कमजोर समूह दृ बच्चों, दिव्यागों, महिलाओं और वृद्वो के स्वास्थ्य पर विशेष निगरानी रखी जावे । 

New-spell-of-cold-wave-is-in-the-offing

सागर,वॉच - 4 जनवरी 2021

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार: 4 जनवरी को पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर बिजली और ओलों के साथ आंधी की संभावना है

  • मध्य पाकिस्तान एवं समीपवर्ती क्षेत्रों के ऊपर एक मध्यम और ऊपरी स्तर के चक्रवाती परिसंचरण के रूप में निम्न स्तरों पर दक्षिण-पश्चिम राजस्थान तथा समीपवर्ती क्षेत्रों में अनुमानित चक्रवाती परिसंचरण के साथ एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ स्थित है।

उपरोक्त पश्चिमी विक्षोभ तथा निम्न स्तर आर्द्र दक्षिण-पूर्वी हवाओं के सहयोग से एक मजबूत अंतःसंबंध के साथ आज उत्तरी पंजाब से उत्तर-पूर्व अरब सागर तक हवाओं के संगम का एक उत्तर-दक्षिण जोन भी देखा गया।

  • इन सभी अनुकूल मौसम संबंधी विशेषताओं के 05 जनवरी, 2021 तक बने रहने और उत्तर-पश्चिम भारत में छिटपुट स्थानों पर आंधी, बिजली और ओलावृष्टि के साथ व्यापक वर्षा के साथ 5 जनवरी की रात तक मध्यम से तेज आर्द्रता का दौर, 3 और 4 जनवरी के दौरान मैदानी क्षेत्रों (पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान) में तथा 4 और 5 जनवरी 2021 को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र (जम्मू एवं कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बल्तिस्तान एवं मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड) में अधिकतम गतिविधियों का कारण बने रहने की संभावना है।
  • आर्द्रता के दौर की समाप्ति के बाद उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी क्षेत्रों के ऊपर फिर से उत्तरी-उत्तरी पश्चिमी हवाओं के चलने की संभावना है, जिससे 7 जनवरी, 2021 के बाद से पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के छिटपुट स्थानों पर शीत लहर और तेज शीत लहर की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

अगले 5 दिनों के दौरान मौसम की चेतावनी*

03 जनवरी (दिन 1):

  • पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में छिटपुट स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना।
  • जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बल्तिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में बिजली कड़कने के साथ उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर बिजली और ओलों के साथ आंधी की संभावना है।
  • सौराष्ट्र एवं कच्छ के छिटपुट क्षेत्रों में शीत लहर स्थिति की संभावना।
  • पंजाब और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में छिटपुट स्थानों पर शीत लहर की स्थिति की संभावना।
  • पश्चिम राजस्थान और ओडिशा के छिटपुट स्थानों पर घने कोहरे की संभावना।

04 जनवरी (दिन 2):

  • जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बल्तिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर भारी वर्षा/हिमपात की संभावना।
  • पंजाब और हरियाणा एवं चंडीगढ़ में छिटपुट स्थानों पर भारी वृष्टि की संभावना।
  • जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बल्तिस्तान, मुजफ्फराबाद, केरल एवं माहे तथा लक्षद्वीप में बिजली कड़कने के साथ हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर बिजली और ओलों के साथ आंधी की संभावना है
  • सौराष्ट्र और कच्छ के छिटपुट क्षेत्रों में शीत लहर की स्थिति की संभावना।
  • पंजाब और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के छिटपुट क्षेत्रों में शीत लहर की स्थिति की संभावना।
  • पश्चिमी राजस्थान और ओडिशा के छिटपुट स्थानों पर घने कोहरे की संभावना।

 

05 जनवरी (दिन 3):

  • जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बल्तिस्तान, मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर भारी वर्षा/हिमपात की संभावना।
  • तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में छिटपुट स्थानों पर भारी वृष्टि की संभावना।
  • तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल, केरल और माहे और लक्षद्वीप में बिजली कड़कने के साथ जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बल्तिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम मध्य प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर बिजली और ओलों के साथ आंधी की संभावना है।
  • सौराष्ट्र और कच्छ के छिटपुट क्षेत्रों में शीत लहर की स्थिति की संभावना।
  • पश्चिमी राजस्थान और ओडिशा के छिटपुट स्थानों पर घने कोहरे की संभावना।

06 जनवरी (दिन 4):

  • पंजाब और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में छिटपुट स्थानों पर घने कोहरे की संभावना।
  • तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल तथा केरल और माहे में छिटपुट स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना।
  • तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल, केरल और माहे तथा लक्षद्वीप में छिटपुट स्थानों पर बिजली कड़कने के साथ आंधी।
  • सौराष्ट्र और कच्छ के छिटपुट स्थानों पर शीत लहर और तेज शीत लहर की स्थिति की संभावना; पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में शीत लहर की स्थिति।

07 जनवरी (दिन 5):

  • पंजाब और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में छिटपुट स्थानों पर घने कोहरे की संभावना।
  • तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल, केरल तथा माहे में छिटपुट स्थानों पर बिजली कड़कने के साथ आंधी।
  • सौराष्ट्र और कच्छ के छिटपुट स्थानों पर शीत लहर और तेज शीत लहर की स्थिति की संभावना; पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में शीत लहर की स्थिति