रेलवे स्टेशन का नाम सौगोर से बदलकर सागर होगा
जिला योजना समिति की बैठक में सागर स्टेशन के नाम की स्पेलिंग सौगोर से सागर में परिवर्तन करने का प्रस्ताव लिया गया। डॉ भीमराव अंबेडकर अभ्यारण सागर के गठन का प्रस्ताव लिया गया।
स्वरोजगार योजना आवेदन पत्र आमंत्रित
नगर निगम द्वारा संचालित पं.दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं का रोजगार स्थपित करने हेतु 50 हजार से 2 लाख रूपये तक के ऋण से अधिक पर ब्याज अनुदान दिया जायेगा। स्वरोजगार योजना हेतु स्व सहायता समूह की सहायता ध् पथ विक्रेता संबल जन कल्याण योजना अन्य हितग्राही जो आयकरदाता न हो वे आवेदन कर सकते है।
शहरी पथ विक्रेताओं कोे दोबारा मिलेगा कर्ज
सागर वाॅच/ प्रधानमंत्री स्वनिधि से समृद्धि योजना के ऐसे हितग्राही जो बैंक ऋण के प्रथम किश्त के रूप में प्राप्त 10 हजार रूपये की राशि वापिस कर चुके हैं उनको बैंक के ऋण समापन पत्र के आधार पर 20 हजार की ब्याज मुक्त ऋण सुविधा का लाभ दिया जाना है।
प्रथम चरण में शेष रहे, हितग्राहियों को दस हजार की ऋण राशि हेतु आवेदन कर सकते है।
योजना के अंतर्गत तृतीय चरण में 50 हजार की ऋण राशि दिया जाना प्रस्तावित है।
हितग्राही ऋण हेतु अपने मोबाईल से अथवा अपने नजदीकी एम.पी.ऑनलाइन केंद्र से अपना ऋण आवेदन करा सकते है जिसके लिये हितग्राही को आधार कार्ड, समग्र आई.डी., बैंक पासबुक व मोबाईल नम्बर जिसपर ओ.टी.पी.आयेगी साथ ले जाना आवश्यक है।

सुरखी टप्पा(उप) तहसील घोषित
सागर।8 जुलाई। मप्र शासन राजस्व विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल के परिपालन में कलेक्टर दीपक सिंह द्वारा तहसील सागर के राजस्व निरीक्षक मण्डल सुरखी के मुख्यालय सुरखी को टप्पा/उप तहसील घोषित किया गया है। टप्पा/उप तहसील सुरखी न्यायालय, कार्यालय माह के प्रत्येक मंगलवार एवं गुरूवार को संचालित होगा। टप्पा/उप तहसील सुरखी का कार्य क्षेत्र राजस्व निरीक्षक मण्डल सुरखी के वर्तमान में कुल 22 ग्राम होंगे ।

- सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया सागर के क्षेत्रीय प्रबंधक शैलेष वर्मा ने अपना पदभार ग्रहण किया। शैलेष वर्मा ने भारत के विभिन्न राज्यों में अपनी सेवाएं दी हैं और बैंकिंग का 30 साल का अनुभव है। उल्लेखनीय है कि सेन्ट्रल बैंक जिले के अग्रणी बैंक के साथ राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी का संयोजक भी है
सागर। रोटरी क्लब आफ सागर सेंट्रल एवं इनरव्हील क्लब आफ सागर सेंट्रल का शपथ ग्रहण एवं पदभार ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ । मुख्य अतिथि भावी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो: जिनेंद्र जैन एवं विशिष्ट अतिथि रो: रश्मि जैन थे ।- नव नियुक्त अध्यक्ष रोट अमित गुप्ता , सचिव रोट डॉक्टर आज़ाद जैन एवं इनरव्हील से अध्यक्ष ऐन हिना गुप्ता , सचिव ऐन सविता माहेश्वरी एवं समस्त कार्यकारिणी बोर्ड आफ डायरेक्टर को, समस्त रोटेरियन और इनरव्हील सदस्यों की उपस्तिथि में शपथ दिलाई गई ।
0 comments so far,add yours