#sagar #ai #collector #newsinshort #deputyCM

Sagar Watch News

👉जिले की बीना तहसील में मेधावी छात्रों के सम्मान हेतु आयोजित कार्यक्रम में मौजूद  छात्र-छात्राओं से  जिला कलेक्टर ने संवाद  किया। उन्होंने बच्चों से उनके पढ़ाई-लिखाई और भविष्य की योजना के चर्चा करते हुए पूंछा कि आप  क्या बनना चाहते हैं? आप अपने लक्ष्य जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, पुलिस अधिकारी, सिविल सर्विस में आने के लिए अभी से संकल्प लें और मन लगाकर, अनुशासन में रहते हुए पढ़ाई करें।

कलेक्टर संदीप जी आर ने  बच्चों से बात करते हुए कम्प्यूटर साइंस एवं कृत्रिम  बुद्धिमत्ता  (Artificial Intelligence) के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि कम्प्यूटर कोडिंग का पहला शब्द होता है हेलो वर्ल्ड। उन्होंने उपस्थित बच्चों से कहा कि आज आप लोग इंटरनेट पर सर्च करना,  उन्होंने चैट जीपीटी के बारे में बताते हुए कहा कि यह कृत्रिम  बुद्धिमत्ता  (Artificial Intelligence) से युक्त एक अच्छा ऐप है जिसके माध्यम से आप सभी अपनी पढ़ाई से संबंधित सवाल भी पूंछ सकते हैं। 

चैट जीपीटी सभी प्रकार के सवालों के जबाव दे सकता है जो आपकी पढाई में मदद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कृत्रिम  बुद्धिमत्ता  (Artificial Intelligence) की मदद से आप अपनी पढ़ाई को और स्मार्ट बना बना सकते हैं।

Sagar Watch news

टेलीमेडिसिन 
सुविधा शुरू करें-उप मुख्यमंत्री 

👉उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने बीना अस्पताल का निरीक्षण कर टेलीमेडिसिन सुविधा शुरू करने के निर्देश दिए, जिससे मरीजों को जिला चिकित्सालय एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ डॉक्टरों से परामर्श मिल सके। उन्होंने सौ बिस्तरों वाले अस्पताल की सभी अनापत्तियों को शीघ्र पूर्ण कर कार्य आरंभ करने के भी निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान स्थानीय विधायक सहित  अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। श्री शुक्ल ने डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को समय पर अस्पताल में उपस्थित रहने और मरीजों की अच्छी तरह जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल परिसर में स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, पर्याप्त दवाओं की उपलब्धता, और विकास खंड चिकित्सा अधिकारी की शीघ्र नियुक्ति   करने को कहा।

 उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ राजेंद्र शुक्ल ने  बताया मध्य प्रदेश में डॉक्टरों की एवं पैरामेडिकल की कमी को दूर करने के लिए 3000 डॉक्टरों सहित स्वास्थ्य विभाग में 30,000 कर्मियों की भर्ती करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।   

 माता-पिता को मिलेगी सम्मान निधि   

 
👉जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (नौसेना) यूपीएएस भदौरिया (सेवानिवृत्त) ने बताया कि मध्यप्रदेश के स्थायी निवासी वे माता-पिता, जिनकी पुत्री भारतीय सेना में पदस्थ है, उन्हें मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रतिवर्ष सम्मान निधि प्रदान की जाती है।

उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ उठाने के इच्छुक पात्र माता-पिता जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, सागर से संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ऑर्थाे क्लिनिक सील 

👉देवरी एसडीएम श्रीमती भव्या त्रिपाठी ने  प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए देवरी नगर में संचालित श्री आशा ऑर्थाे क्लिनिक को सील कर दिया। यह क्लिनिक डॉ. अतुल कुमार जैन द्वारा संचालित किया जा रहा था। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्लिनिक में कई प्रकार की अनियमितताएँ पाई गईं। एसडीएम श्रीमती भव्या त्रिपाठी ने टीम ने स्थल निरीक्षण के दौरान क्लिनिक को सील करने की कार्रवाई की।

कलेक्टर संदीप जी आर ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि जिले में अन्य चिकित्सा संस्थानों की भी सघन जाँच की जाएगी। अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटल, क्लिनिक और पैथोलॉजी लैब्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ई-केवाईसी अनिवार्य

👉सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों में पात्र हितग्राहियों की ई-केवाईसी अनिवार्य कर दी गई है। कलेक्टर   के निर्देश पर  समस्त विक्रेताओं को समीक्षा बैठक में यह कार्य लक्ष्य अनुसार पूर्ण करने के निर्देश दिये गये थे।

शासन के आदेशों का पालन नहीं करने पर विकासखंड देवरी की शा. उ. मू. दुकानें कृ बेलढाना, कांसखेड़ा, झुनकू, समनापुर शाहजू, सिमरिया हर्राखेड़ा, बीना, चीमाढाना, इमझिरा, कुसमी और पिपरिया पाठक पर 5000-5000 रू. का जुर्माना लगाया गया है।

साथ ही, सभी विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि शेष रहे समस्त पात्र सदस्यों की ई-केवाईसी पीओएस मशीन एवं मोबाइल ऐप के माध्यम से 10 मई 2025 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लें। आदेश की अवहेलना की स्थिति में आगे और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 बीना तेलशोधक कारखाने  में  मॉक ड्रिल आयोजित

👉कलेक्टर संदीप जी आर की उपस्थिति में भारत पेट्रोलियम कॉर्पाेरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) आगासौद, बीना में मॉक ड्रिल आयोजित की गई। जिसमें आपदा प्रबंधन और सुरक्षा संबंधी तैयारियों की  मॉक ड्रिल की गई। यहां  आपदाओं और ऐसी परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया और बचाव कार्यों का अभ्यास किया गया। मॉक एक्सरसाइज का उद्देश्य जिले में आपदा प्रबंधन हेतु की गई तैयारियों का परिक्षण करना तथा कमियों को चिन्हित कर उन्हें दूर करने के उपाय करना है।  

मॉक एक्सरसाइज  में उद्योग द्वारा रासायनिक औद्योगिक दुर्घटना की चेतावनी सायरन बजाकर अथवा अन्य साधनों से दी गई,  घटना के पश्चात् उद्योग परिसर के संसाधनों जैसे स्क्रवर्स, वाटर स्प्रे, केमिकल स्प्रे, प्रशिक्षित कामगार, अग्नि शमन यंत्र, फर्स्ट एड (प्राथमिक उपचार), मेडिकल एम्बुलेन्स आदि का उपयोग कर घटना के नियंत्रण हेतु कार्यवाही करना का अभ्यास किया गया।

उद्योगों के समस्त संसाधनों के उपयोग के बावजूद रसायन के रिसाव/अग्नि दुर्घटना में कमी न आने की परिस्थिति में (काल्पनिक) उद्योग प्रबंधन इंसिडेंट कमांडर को सूचित करेंगे तथा विस्तृत में घटना, रसायन के प्रभाव, रसायन के रिसाव को रोकने हेतु आवश्यक उपाय, रिसाव के समय होने वाली कठिनाइयों एवं उद्योग परिसर में हुई जन-धन की हानि इत्यादि के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया ।

 इंसीडेंट कमांडर द्वारा रसायन रिसाव का लोगों एवं पर्यावरण पर होने वाले प्रभाव का आंकलन औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड विभाग के अधिकारीयों से जानकारी प्राप्त कर, आपदा प्रबंधन की आगामी रणनीति का निर्धारण किया गया।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours