#sagar #deputyCm #Review
Sagar Watch News/ प्रभारी मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने सागर कलेक्ट्रेट में स्वास्थ्य विभाग के अधोसंरचना विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने और उपकरण तथा फर्नीचर की समय पर खरीदी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
नरयावली में आयोजित तालाब जीवन आधार कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री व सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने जल गंगा संवर्धन अभियान की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा शुरू किए गए इस अभियान का उद्देश्य जल संरचनाओं का गहरीकरण व पुनर्जीवन करना है ताकि भू-जल स्तर सुधरे और पानी की समस्या दूर हो।
उन्होंने सभी शासकीय व निजी भवनों में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अनिवार्य करने के निर्देश दिए, साथ ही नगर निगम को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि निर्माण कार्य की अनुमति केवल रेन वॉटर सिस्टम लगने पर दी जाए।
उन्होंने जल संरक्षण हेतु जन अभियान चलाने का भी आग्रह किया। विधायक श्री प्रदीप लारिया ने बताया कि अभियान से नरयावली में जल स्तर बढ़ेगा और पर्यटन व रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर तालाब के चारों ओर पाथवे निर्माण हेतु ₹10 लाख की स्वीकृति भी दी गई।
टेलीमेडिसिन सेंटर शुभारंभ पर उपमुख्यमंत्री के निर्देश
उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) में टेलीमेडिसिन सेंटर का शुभारंभ करते हुए कहा कि अब गांवों के मरीज विशेषज्ञ डॉक्टरों से सीधे जुड़ सकेंगे और उन्हें समय पर निशुल्क उपचार मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा की प्राथमिकता वाली इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है।
श्री शुक्ल ने निर्देश दिए कि सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा आरोग्य केंद्रों में टेलीमेडिसिन सेवा शुरू की जाए। साथ ही, डॉक्टरों की सूची और संपर्क नंबर सीएचओ और बीएमओ को उपलब्ध कराए जाएं ताकि मरीजों को तत्काल वीडियो कांफ्रेंस या वर्चुअल माध्यम से परामर्श मिल सके।
लोकार्पण के अवसर पर श्री शुक्ल ने बरकोटी पीएचसी से वीडियो कॉल के जरिए डॉक्टर और मरीज से सीधा संवाद किया। टेलीमेडिसिन के नोडल डॉक्टर ने मरीज की स्वास्थ्य स्थिति का परीक्षण किया और जरूरी दवाएं बताईं।
बीएमसी के डॉक्टर रमेश पांडे ने बताया कि इस सेवा के लिए चार विशेषज्ञ डॉक्टर नियुक्त किए गए हैं। विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने बीएमसी में हृदय रोग की मशीनों एवं डॉक्टर की आवश्यकता बताई, जिस पर उपमुख्यमंत्री ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours