#sagar #deputyCm #Review

Sagar Watch News

Sagar Watch News/
प्रभारी मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने सागर कलेक्ट्रेट में स्वास्थ्य विभाग के अधोसंरचना विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने और उपकरण तथा फर्नीचर की समय पर खरीदी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि अक्सर भवन निर्माण पूर्ण होने के बाद उपकरणों की अनुपलब्धता के कारण संस्थान संचालन में देरी होती है, जिसे दूर करने की आवश्यकता है।

श्री शुक्ल ने लैंड एलॉटमेंट प्रक्रिया में तेजी, ठेकेदारों के भुगतान में विलंब न करने और सभी परियोजनाओं में जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में विधायकों, महापौर, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही।

उन्होंने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की चल रही परियोजनाओं की समीक्षा की, जिनकी कुल लागत लगभग ₹447 करोड़ है। उन्होंने 100 बिस्तरीय नवीन भवन के लोकार्पण, बीना अस्पताल के नवीनीकरण और बंडा पीएचसी की बाउंड्री वॉल के प्रस्ताव को शीघ्र स्वीकृति देने के निर्देश दिए।

टेलीमेडिसिन के प्रभावी क्रियान्वयन, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने, और 15वें वित्त आयोग के तहत कार्यों में तेजी लाने पर भी जोर दिया गया।

विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने मेडिकल कॉलेज में मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर बढ़ाने और शौचालयों के रखरखाव पर सुझाव दिए, वहीं अन्य जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय समस्याएं रखीं।

अंततः श्री शुक्ल ने अधिकारियों को संवेदनशीलता व सतत निगरानी के साथ कार्य करने और सभी परियोजनाओं को गुणवत्ता एवं समयबद्धता से पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़, आधुनिक और जनहितकारी बन सकें।

Sagar Watch News

नरयावली
में
आयोजित तालाब जीवन आधार कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने जल गंगा संवर्धन अभियान की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा शुरू किए गए इस अभियान का उद्देश्य जल संरचनाओं का गहरीकरण पुनर्जीवन करना है ताकि भू-जल स्तर सुधरे और पानी की समस्या दूर हो। 

उन्होंने सभी शासकीय निजी भवनों में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अनिवार्य करने के निर्देश दिए, साथ ही नगर निगम को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि निर्माण कार्य की अनुमति केवल रेन वॉटर सिस्टम लगने पर दी जाए। 

उन्होंने जल संरक्षण हेतु जन अभियान चलाने का भी आग्रह किया। विधायक श्री प्रदीप लारिया ने बताया कि अभियान से नरयावली में जल स्तर बढ़ेगा और पर्यटन रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर तालाब के चारों ओर पाथवे निर्माण हेतु ₹10 लाख की स्वीकृति भी दी गई।


टेलीमेडिसिन सेंटर शुभारंभ पर उपमुख्यमंत्री के निर्देश 

उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) में टेलीमेडिसिन सेंटर का शुभारंभ करते हुए कहा कि अब गांवों के मरीज विशेषज्ञ डॉक्टरों से सीधे जुड़ सकेंगे और उन्हें समय पर निशुल्क उपचार मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा की प्राथमिकता वाली इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है।

श्री शुक्ल ने निर्देश दिए कि सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा आरोग्य केंद्रों में टेलीमेडिसिन सेवा शुरू की जाए। साथ ही, डॉक्टरों की सूची और संपर्क नंबर सीएचओ और बीएमओ को उपलब्ध कराए जाएं ताकि मरीजों को तत्काल वीडियो कांफ्रेंस या वर्चुअल माध्यम से परामर्श मिल सके।

लोकार्पण के अवसर पर श्री शुक्ल ने बरकोटी पीएचसी से वीडियो कॉल के जरिए डॉक्टर और मरीज से सीधा संवाद किया। टेलीमेडिसिन के नोडल डॉक्टर ने मरीज की स्वास्थ्य स्थिति का परीक्षण किया और जरूरी दवाएं बताईं।

बीएमसी के डॉक्टर रमेश पांडे ने बताया कि इस सेवा के लिए चार विशेषज्ञ डॉक्टर नियुक्त किए गए हैं। विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने बीएमसी में हृदय रोग की मशीनों एवं डॉक्टर की आवश्यकता बताई, जिस पर उपमुख्यमंत्री ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours