#sagar #mukhyamantri #kanyadaanyojna #nagarnigam
Sagar Watch News/ मध्य प्रदेश शासन के आदेश अनुसार नगर निगम द्वारा अंबेडकर वार्ड स्थित श्री बालाजी मंदिर परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह / निकाह योजना अंतर्गत 335 जोड़े विवाह बंधन में बंधे।
इस अवसर पर सभी वर-वधु को आशीर्वाद देते हुए मध्य प्रदेश शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में जो शादी की जा रही है वह मध्य प्रदेश सरकार करा रही है। मुख्यमंत्री ने निर्णय लिया है कि अगली बार से एक बार में केवल 200 विवाह संपन्न होंगे । उन्होंने उन्होंने सभी नवविवाहित जोड़ों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
सागर सांसद डॉ.लता वानखेड़े, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी और विधायक ने नगर निगम के इस आयोजन को सफल बताया और नवविवाहित जोड़ों को बधाई व शुभकामनाएं दीं ।
विधायक जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन की परंपरा प्रारंभ की तथा बेटियों को बोझ नहीं वरदान बनाने का कार्य मध्यप्रदेश सरकार ने किया है। महापौर संगीता तिवारी ने कहा कि आज का अवसर आयोजन ही नहीं बल्कि संवेदनाओं का संगम, परंपराओं का सम्मान एवं मानवता की सबसे सुंदर अभिव्यक्ति है।
नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने कहा कि पूरे देश में मध्य प्रदेश ऐसा राज्य है जिसने गरीब बेटियों के विवाह के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना प्रारंभ कर बेटियों को सबल बनाने का कार्य किया। जिस कारण आज नगर निगम द्वारा इतनी बड़ी संख्या में आज 335 जोड़ों का विवाह संपन्न हो रहा है । कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए उन्होंने नगर निगम की पूरी टीम को बधाई दी ।
गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई बारात की
विवाह सम्मेलन बुन्देली परपराओं के साथ आयोजित किया गया । सभी दूल्हे घोड़े पर बैठकर गाजे-बाजे के साथ विवाह स्थल पर पहुंचे सभी जनप्रतिनिधियों ने बारात की अगवानी की तथा सभी वर-वधु का तिलक लगाकर स्वागत किया तथा सभी ने बधाई नृत्य किया।
घराती- बराती के लिए बुंदेली परंपरा से कराया भोजन
विवाह सम्मेलन में शामिल सभी 335 जोड़ो के साथ आने वाले लोगों को बुंदेली परंपरा से जमीन पर बैठाकर रुचिकर भोजन कराया गया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ,सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री, जिला अध्यक्ष श्री श्याम तिवारी, एम आईं सी सदस्य, पार्षद एवं नगर के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours