#sagar #cmhelpline #punishment
सीम हेल्पलाइन योजना के तहत सामने आने वाली आम जनता की शिकायतों के निराकरण हर स्तर पर लापरवाही होने की बात साफ़ होती जा रही है । छोटे स्तर से लेकर आला स्तर के अधिकारियों के खिलाफ शिकायतों को हल्के में लेने व समाधान में ढिलाई करने के चलते दण्डित किये जाने के लगातार सामने आ रहे मामले तो कुछ ऐसा ही कहते लग रहे हैं ।
Sagar Watch News/ संभाग आयुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का अपूर्ण निराकरण एवं शिकायतें लंबित रहने पर पन्ना कलेक्टर द्वारा प्रेषित प्रस्ताव के उपरांत पन्ना जिले की तीन जनपद पंचायत गुन्नौर, पवई और शाहनगर के सीईओ एवं प्रभारी सीईओ की एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी।
इनकी रोकी गई वेतन वृद्धि
- अखलेश कुमार उपाध्याय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पवई
- धीरज चौधरी, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुन्नौर
- रोहित मालवीय प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शाहनगर
संभाग आयुक्त कार्यालय के आदेश अनुसार तीन अधिकारियों की शिकायत निपटान स्थिति की समीक्षा की गई।
-
अखलेश कुमार उपाध्याय (जनपद पंचायत पवई) की 232 शिकायतें लंबित थीं।
- 100 दिन से अधिक पुरानी 26 शिकायतें थीं।
- दिसंबर 2024 में लंबित 282 शिकायतें थीं।
- संतोषजनक निराकरण नहीं होने से उनकी रेटिंग बी (76.76%) रही।
-
धीरज चौधरी (जनपद पंचायत गुन्नौर) की 223 शिकायतें लंबित थीं।
- 100 दिन से अधिक पुरानी 31 शिकायतें थीं।
- दिसंबर 2024 में लंबित 253 शिकायतें थीं।
- उनकी रेटिंग बी (77.22%) रही।
-
रोहित मालवीय (जनपद पंचायत शाहनगर) की 271 शिकायतें लंबित थीं।
- 100 दिन से अधिक पुरानी 32 शिकायतें थीं।
- दिसंबर 2024 में लंबित 270 शिकायतें थीं।
- संतोषजनक निराकरण न होने से उनकी रेटिंग सी (0.00%) रही।
तीनों अधिकारियों से जवाब मांगा गया। निर्देशों के बावजूद शिकायतें लंबित रहने और रेटिंग में गिरावट के कारण जवाब तलब किया गया।
उक्त संबंध में अखलेश कुमार उपाध्याय,धीरज चौधरी एवं रोहित मालवीय द्वारा प्रस्तुत जबाव समाधानकारक नहीं पाया गया है। इसके आधार पर संभाग आयुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने शासन की अतिमहत्तवपूर्ण योजना सी०एम० हेल्पलाईन के कियान्वयन में लापरवाही बरतने पर तीनों अधिकारियों की आगामी एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours