#sagar #nagarnigam #c&DWaste

नगर निगम सड़कों के किनारे लम्बे समय तक पड़े रहने वाले मलबा और भवन निर्माण  सामग्री  को हटाकर शहर को साफ़ सुथरा बनाने का अभियान बेहद उपयोगी है। जनता का सक्रिय सहयोग मिलने पर यह अभियान और अधिक कारगर साबित हो सकता है निर्माण और विध्वंस सामग्री के सड़कों पर पड़े रहने से उन स्थानों का स्याह-धब्बे  (Black Spots) में तब्दील होना दुर्घटनाओं और वातावरण को प्रदूषित करने की वजह बन जाते हैं। जन सहयोग से इन स्याह-धब्बों का कायाकल्प कर शहर की खूबसूरती बढ़ने वाले उजले बिंदुओं में बदला जा सकता है  

sAGAR WATCH nEWS

Sagar Watch News/
 नगर निगम सीमा में किसी भी प्रकार का कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन वेस्ट (निर्माण और विध्वंस अपशिष्ट, मलवा आदि) सड़क किनारे या अन्य स्थलों पर डला न रहे, उक्त निर्देश निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी राजकुमार खत्री ने दिये। 

उन्होंने शनिवार को सुबह-सुबह सिरोंजा के पास स्मार्ट सिटी द्वारा नवनिर्मित कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन वेस्ट के मैनेजमेंट प्लांट का औचक निरीक्षण किया। प्लांट ठेकेदार ऐजेंसी के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए उन्होने कहा की भवनों, इमारतों का निर्माण और विध्वंस अपशिष्ट, मलवा आदि अन्य अनुपयोगी सामग्री तत्काल सी एंड डी वेस्ट कलेक्शन वाहनों की सहायता से एकत्रकर इस प्लांट तक पहुंचाया जाये।

उक्त मलबे से दोबारा काम में आने वाले उत्पाद बनायें। निर्माण और विध्वंस अपशिष्ट पर्यावरणीय प्रदूषण बढ़ाने और नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारकों में से एक है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत सागर में स्वच्छता को प्रभावी बनाने के लिए नगर निगम द्वारा विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं।

शहर के ऐंसे स्थल जो ब्लैक स्पॉट बने हैं उन्हें चिन्हित कर साफ स्वच्छ और सुंदर बनाकर एक आकर्षक स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। ऐंसे में निर्माण और विध्वंस अपशिष्ट, मलवा आदि रोड किनारे लंबे समय तक डला रहने पर गंदगी जमा होने लगती है और मलवा के ढेर की सफाई न हो पाने के कारण नये नये ब्लैक स्पॉट बनने लगते हैं। 

प्रयास सागर को साफ-स्वच्छ, सुंदर शहर बनाना है। जो की नागरिकों के रहने योग्य बेहतर शहर हो। निर्माण और विध्वंस अपशिष्ट, मलवा आदि तत्काल हटाये जाने से मलवा रोडों आदि पर यहां वहां फैलने, नालियों में जाने या धूल उड़कर हवा में मिलने से रोकी जा सकेगी। इससे शहर की स्वच्छता में व्यवधान को समाप्त करने व पल्यूशन को कंट्रोल करने में महत्वपूर्ण सहयोग मिलेगा और सागर को स्वच्छता में अग्रणी बनाने में सहयोग मिलेगा।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours