#sagar #agnivir #recruitment #bharti

Sagar Watch News

Sagar Watch News/
अग्निवीर वायु की भर्ती के लिए 7 जनवरी से 27 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिनका जन्म 1 जनवरी 2005 और 01 जुलाई 2008 के बीच हुआ हो तथा अविवाहित हो। 

यह जानकारी पं. दीनदयाल उपाध्याय शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, सागर में जिला रोजगार कार्यालय एवं स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के संयुक्त तत्वावधान में अग्निवीर वायु में भर्ती के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान भोपाल से आये वायुसेना के अधिकारी कॉरपोरल अमन ने अपने उद्बोधन के दौरान दी 

उन्होंने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के बारे में बताया कि "भर्ती के लिए तीन स्तरों पर परीक्षा होगी।प्रथम स्तर पर ओएमआर शीट से लिखित टेस्ट, सागर के आस-पास होगा। द्वितीय टेस्ट भोपाल में तथा तृतीय टेस्ट मेडिकल के रूप में आयोजित किया जायेगा। यह प्रक्रिया 22 मार्च 2025 से प्रारंभ होगी। इसमें ऑल इण्डिया मेरिट के स्थान पर प्रदेशवार सूची बनती है । 

उनके मुताबिक चयन होने के पश्चात प्रथम वर्ष 30 हजार रूपये द्वितीय वर्ष 33 हजार, तृतीय वर्ष 36 हजार 500 और चौथे वर्ष 40 हजार रूपये मासिक मानदेय मिलेगा। कुल लाभ के रूपये में 23 लाख 43 हजार 160 रूपये प्राप्त होंगे। 30 दिन की सामान्य लीव और 30 दिन की सिक लीव के साथ 48 लाख का बीमा भी निःशुल्क रहेगा। 

 कॉरपोरल अमन ने विद्यार्थियों को एरोबेटिक टीम, एयर सर्विलांस, के साथ यह भी बताया कि 25 प्रतिशत, रेक्रूटमेंट अग्निवीर वायु से ही होगा। शेष अग्निवीरों के लिए ट्राई फोर्सेज, सीआरपीएफ, जीआरपी, बीएसएफ जैसी अन्य 33 संस्थाओं में रिजर्वेशन दिया जायेगा। अग्नि वीर वायु सेनिक बनने के बाद विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय सेवा में आने के साथ आत्मविश्वास बडेगा तथा घर की आर्थिक स्थिति भी बदलेगी। 

कार्यक्रम के अंत में कपिल अमन ने विद्यार्थियों से प्रश्न पूछे तथा 5 विद्यार्थियों को टेªकसूट प्रदान किये। 

कार्यक्रम के शुरुआत में  अंगूरी ठाकुर जिला रोजगार अधिकारी ने रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम में सार्जेंट मधु,डा गोपा जैन और महाविद्यालय प्राचार्य, डॉ. सरोज गुप्ता उपस्थित रहीं ।

 
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours