#sagar #makarSankranti #chineseManzha #kiteFestival #patang

मकर संक्रांति के करीब आते ही आसमान में पतंगें उड़तीं नज़र आने लगतीं हैं। आसमान में गोते लगातीं रंग-बिरंगी पतंगों के बीच पेंच भी होते हैं बस यहीं से खेल में चीनी मांझे का प्रवेश होता है जो कभी कभी इस खुशहाली भरे माहौल में रंग -भंग कर देता है। चीनी मांझा और डोर  काफी पतली और मजबूत  होने की चलते पतंग उड़ाने वालों के हाथों या गले में उलझ का जानलेवा हालात बना देती है। 

इसी लिए प्रशासन ने मकर संक्रांति के आने के काफी पहले से ही एह्तियाती कदम उठाना शुरू कर दिया है। उसने सख्त हिदायत जारी की है। चीनी मांझ और डोर बेचे जाने पर पाबन्दी लगा दी है अब चीनी मांझा और डोर बेचने वालों का पेंच प्रशासन से होगा और इस पेंच में मांझा विक्रेताओं के व्यापार की पतंग बेरहमी से प्रशासन ही काटेगा। 

चीनी मांझा और डोर की बिक्री के खिलाफ प्रशासन की मुहीम सराहनीय है

Sagar Watch news


Sagar Watch News/ मकर संक्रांति पर्व के मद्देनज़र जिला कलेक्टर ने अपील की है कि चाइनीज मांझे या डोर का इस्तेमाल ना करें और इसी प्रकार अन्य किसी भी  ऐसी डोर के इस्तेमाल से भी बचें जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना होने की संभावना हो।

उन्होंने मांझा-डोर विक्रेताओं को हिदायत दी कि चाइनीज मांझा न बेंचे अन्यथा उनके खिलाफ  कठोर कार्रवाई की जायेगी और उसका माल जब्त किया जायेगा । उन्होंने इस संबंध में सभी एसडीएम को लगातार निगरानी रखने और कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।  

उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में सागर जिले में चाइनीज मांझा का विक्रय नहीं होना चाहिए। सड़क पर चाइनीज मांझा के माध्यम से पतंग का प्रदर्शन न किया जाए और ऐसा किया जाता है तो संबंधित के खिलाफ भी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours