#sagar #nagarnigam #tilimaarg #illegal #shops

Sagar Watch News

Sagar Watch News/
नगर की साफ़-सफाई, खूबसूरती एवं यातायात व्यवस्था को बेहतर  बनाने के लिए नगर निगम द्वारा के जा रही कवायद के चलते दीनदयाल चौराहा से लेकर तिली अस्पताल मार्ग पर  नगर निगम  की मंजूरी के  बगैर  कच्ची एवं पक्की दुकानों का निर्माण कर  व्यवसाय कर रहे लोगों के प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किये गए हैं। 

अधिकृत जानकारी के मुताबिक  नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री द्वारा  ऐसे दुकानदारों की जांच के लिए बनाईं गई समिति की रिपोर्ट के उपरांत दुकानों  के संचालकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। नोटिस में कहा  गया है कि तिली अस्पताल मेडिकल कॉलेज रोड मुख्य मार्ग पर आपके द्वारा अवैधानिक रूप से दुकान निर्मित कर व्यावसायिक उपयोग किया जाकर दुकान का संचालन किया जा रहा है जिसमें पार्किंग व्यवस्था, अग्नि  सुरक्षा , ढांचागत मजबूती , मुख्य सड़क से दूरी बनाये रखने  इत्यादि व्यवस्था नहीं की गई है ।

नोटिस प्राप्त करने वाले ऐसे सभी दुकानदारों से कहा गया है कि उनके द्वारा  मुख्य मार्ग पर अनियोजित रूप से विकसित किए जाने के कारण भीड़ एवं दुकान के सामने वाहन इत्यादि खड़े होने से अधिकांशतः  जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज मुख्य रोड पर यातायात बाधित होने से जाम की स्थिति निर्मित होती है जिसके कारण किसी भी प्रकार की दुर्घटना घटित होने की संभावना रहती है। 

ऐसे  सभी दूकान मालिकों से  तीन दिवस में दुकान निर्माण की समस्त स्वीकृतियां,

  • अग्नि सुरक्षा रिपोर्ट, 
  • संचालन का लाइसेंस ,
  • स्वामित्व संबंधी दस्तावेज एवं 
  • अनापत्ति प्रमाण पत्र संबंधी 


व दस्तावेज नगर पालिक निगम सागर में दिखने को कहा अन्यथा की स्थिति में इनके  विरुद्ध नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 में विहित धाराओं अंतर्गत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

*इनको जारी किए गए नोटिस*

 तिली वार्ड- 

  • शंकर चाय की दुकान ,
  • मुन्नालाल साहू होटल ,
  • मनीष चतुर्वेदी होटल , 
  • ईश्वर पटैल होटल ,
  • परषोत्तम साहू फल की दुकान, 
  • देवेन्द्र कुमार दुबे चाय की दुकान ,
  • ललित शुक्ला जनरल स्टोर,
  • के.के. खाना होटल ,
  • राजकुमार पटैल पान की दुकान ,
  • ऋषि केशरवानी फास्ट फूड,
  • राजकुमार अहिरवार दिल्ली फास्ट फूड, 
  • दीपक साहू इंदौरी पोहा,
  • अनीश उद्दीन नानवेज आमिर खान रेस्टोरेंट ,
  • रत्नेश तिवारी फास्ट फूड रेस्टोरेंट,
  • शरद केशरवानी एम.पी. ऑनलाइन दुकान, 
  • वासु केशरवानी रॉयल स्नेहा भोजनालय ,
  • मिथलेश सिंग कुर्मी उपसरपंच गुड़ की चाय,
  • राकेश पटैल चाट सेंटर,
  • बिज्जू सबलोक हेपनीज केंक , 
  • मुकेश बालाजी मार्वल दुकान,
  • रागनी तलरेजा जूता चप्पल दुकान ,
  • मनीष तिवारी रेडिमेड दुकान, 
  • ओमकार तिवारी ऑटो पार्ट्स दुकान,
  • शोऐब खान सर्विसिंग सेंटर, 
  • ब्रजेश रैकवार फर्नीचर , 
  • द पंगत रेस्टोरेंट।


वृंदावन वार्ड

  • अजय यादव बाम्बे चौपाटी चायनीज नास्ता की दुकान , 
  • राजू पटैल महाकाल चाट भंडार ,
  • दिनेश लालवानी दौलतराम लालवानी पेटीज चाऊमीन ,
  • राहुल तनय श्री सुंदरलाल रजक जूस सेंटर ,
  • अजय तनय श्री भरत यादव बाम्बे सेंडविच, 
  • करनसिंह तनय हरिनारायण कुशवाहा डोसा की दुकान ,
  • अंशुल तनय नंदराम पटैल चाट फुल्की दुकान, 
  • मनोज तनय रामा प्रजापति चाट फुल्की ,
  • रोहित साहू तनय कैलाश साहू फुल्की दुकान,
  • नरेन्द्र साहू दूध डेयरी 
  • हरिओम  फास्ट फूड शॉप, 
  • सुमेर बेनीलाल राजस्थान स्वीट्स, 
  • रामकिशुन शिवांश जल पान गृह, 
  • अंबित चाय एवं चाट की दुकान, 
  • अनिल कुमार जैन हार्डवेयर एवं निर्माण एंजेसी ,
  • अमन किराना श्री हुकुमचंद पटैल ,
  • स्टील फ्रेबिकेशन एंड सर्विसिंग स्टेशन 
  • भूरे रैकवार चाय पान की दुकान, 
  • लक्ष्मन लक्ष्मन टी स्टाल 
  • अंकित चाय की दुकान,
  • सोनू अहिरवार चाय की दुकान।


शिवाजी नगर वार्ड

  • अर्पित साहू  एल.ई.डी साईन बोर्ड एन्ड सी.एन.सी कटिंग, 
  • हर्ष पटैल यमी यमी कैफे , 
  • नवल किशोर विश्वकर्मा फर्नीचर, 
  • सिद्धार्थ दुबे चाय शाह बार,
  • संतोष पाल राधिका पान भंडार,
  • विवेक व्यूटी विश मेकप स्टुडियों,
  • शुभम रैकवार यश लेडीज कलेक्शन ,
  • हरीश जेंस पार्लर ,
  • मनीष पुराणी महादेव पान मंदिर,
  • शरीफ खान न्यू सागर स्टील फर्नीचर,
  • रामकिशोर विश्वकर्मा विश्वकर्मा बेल्डिंग एवं स्टील वर्कशॉप,
  • नीलेश दुबे हर्षिता स्टैंडर्ड स्टील एल्युमिनियम फर्नीचर,
  • हेविन मोमोमिया पीजा एंड कैफे,
  • अभिषेक साहू शिव शक्ति सर्विसेज
  • संतोष सोनी कार डेकोर, 
  • वैष्णवी फर्नीचर एंड एल्युमिनियम वर्कशॉप, 
  • गुलशन दा डिटेलिंग माफिया ,
  • संतराम विश्वकर्मा सौम्या फर्नीचर मार्ट,
  • प्रमोद कुमार, फास्ट फूट प्वाइंट
  • आकाश पटैल, क्रेकरी वाला 
  • मनीषा लोधी, बालाजी जनरल स्टोर एंड गिफ्ट सेंटर 
  • सिंकदर, गोल्डन वर्क शॉप 
  • दयाराम साहू ,मां सविर्सिग सेंटर एंड आटो पार्ट्स।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours