#helath #sagar #collector #surya Hospital

Sagar watch News

Sagar Watch News/
नाबालिग लड़की का प्रसव कराने के आरोप से घिरे अस्पताल के खिलाफ जिला प्रशासन ने बेहद सख्त रुख अपनाते हुए उसे बंद करा दिया है। साथ ही अस्पताल के संचालकों से इस पूरे में जवाब माँगा है। 

कलेक्टर  संदीप जी आर के निर्देश के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ममता तमौरी के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए सूर्या मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल को बंद किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ममता तिमोरी ने बताया कि 26 अक्टूबर 2024 को सूर्या मल्टी स्पैशलिटी हॉस्पिटल, रेल्वे स्टेशन रोड, सागर म.प्र. में नाबालिग लड़की का प्रसव कराया गया। 

जिसकी सूचना मिलने के बाद जिला नोडल म.प्र. उपचर्यागृह तथा रूजोपचार संबंधी स्थापनायें(रजिस्ट्रीकरण एवं अनुज्ञापन) जिला सागर ने 27/नवम्बर 2024 को सूर्या मल्टी स्पैशलिटी हॉस्पिटल में जांच की | जिसमें नाबालिग लड़की के प्रसव से संबंधित दस्तावेज लिए साथ ही उक्त हॉस्पिटल को नाबालिग लड़की का प्रसव कराने के संबंध में स्पष्टीकरण देने बावत पत्र जारी किया गया | 

पूर्व में  14  अक्टूबर 2024 को सूर्या मल्टी स्पैशलिटी हॉस्पिटल का पंजीयन डॉ राहुल धाकड़ (एमबीबीएस) की जगह डॉ प्रदीप रोहण (एमबीबीएस एमडी) आवेदन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में जमा किया गया था। उक्त आवेदन में डॉ प्रदीप रोहण की सहमति पत्र का भी लेख था परंतु पत्र के साथ यह दस्तावेज संलग्न नहीं था। 

डॉ प्रदीप रोहण से दूरभाष पर बात करने पर उनके द्वारा सहमति पत्र देने की बात कही गई, परंतु दिनांक 28 नवम्बर 2024 तक जमा नहीं किया गया |  शनिवार को कार्यालय से गठित दल ने सूर्या मल्टी स्पैशलिटी हॉस्पिटल रेल्वे स्टेशन रोड जाकर हॉस्पिटल को बंद किया।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours