School | Sagar | minister | Madhya Pradesh | Education

Sagar Watch News

Sagar watch News/ 
मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह  का कहना है कि बगैर अनुशासन के कोई भी व्यक्ति तरक्की नहीं कर सकता इस लिहाज से शिक्षक के दायित्व का निर्वहन करना कठिन चुनौती होती है यह विचार उन्होंने जिले के जालंधर ग्राम में स्कूल उन्नयन कार्यक्रम में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन के दौरान व्यक्त  किए।

इसी सिलसिले में स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने उन्होंने कहा कि  उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने माता-पिता एवं शिक्षक की बात मानी वह अवश्य ही प्रगति करता है। शिक्षक अद्भुत शक्ति के धनी होते हैं समाज का  निर्माण एवं विनाश शिक्षक की गोद में पलता है। एक शिक्षक की शिक्षा ही है जिसके द्वारा आज कलेक्टर, एसपी बनकर आते हैं। हमें शिक्षक का सम्मान अवश्य करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बच्चों से ज्यादा सरकार शिक्षकों की चिंता कर रही है। शिक्षक यदि अपने कर्त्तव्यों के प्रति लापरवाह रहेगा तो वह पीढ़ियों का नाश करेगा इसलिए सभी शिक्षक अपने कर्तव्यों को सही ढंग से निर्वहन करें। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जलंधर से हमारा भावनात्मक संबंध है मेरी दादी जलंधर की थी आज मुझे जलंधर आकर ऐसी अनुभूति हो रही है जैसे मैं अपने परिवार से मिल रहा हूं। जलंधर की शासकीय रामचंद्र सिंह ठाकुर शासकीय हाई स्कूल में अंगले साल होगी हायर सेकेंडरी की पढ़ाई।

खुरई के विधायक  भूपेंद्र सिंह ने कहा कि राजनीति की आदर्श एवं मर्यादा किसी से सीखना है तो वह स्कूल शिक्षा मंत्री से सीखे श्री सिंह बहुत विनम्र स्वभाव के व्यक्तित्व हैं और अच्छी एवं साफ-सुथरी राजनीति के विशेषज्ञ हैं।

विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री जैसा व्यवहार यदि सभी का हो जाए तो समाज में रामराज्य आ जायेगा। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपनी जड़ों को नहीं भूलता वह अवश्य ही आगे बढ़ता है। उन्होंने अधिवक्ता कृष्ण वीर सिंह के संबंध में कहा कि वह जड़ों को अच्छी तरह से जानते हैं और आंगे बढ़ रहे हैं

जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जलंधर के चौमुखी विकास के लिए जलंधर से राहतगढ़ चौकी तक 20 करोड़ रुपए की लागत से पहुंच मार्ग बनेगा एवं ज्वाला देवी माता मंदिर के पास 50 लाख रुपए की लागत से मंगल भवन बनेगा एवं 50 लाख रुपए की लागत से सीमेंट रोड बनाया जाएगा।

वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्ण वीर सिंह ठाकुर ने कहा की आज पूरा गांव एवं क्षेत्र की बेटियों एवं  बेटों को शिक्षा के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा और इसी स्कूल में कक्षा 12वीं तक पढ़ाई आसानी से कर सकेगी।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, जाट समाज के अध्यक्ष  लक्ष्मी नारायण गोरा  वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्ण वीर सिंह ठाकुर, सुरेश ठाकुर, सुरेंद्र सिंह,अर्पित सिंह, सरपंच पूजा चढार,एसडीएम अशोक सेन, संचालक मनीष वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी गिरीश मिश्रा, संस्था के प्राचार्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी, शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थी मौजूद थे।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours